Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार खंडवा से डिस्ट्रिक्ट ब्यूरो चीफ फरीद मंसूरी के साथ शेख आसिफ की रिपोर्ट

Annual general assembly meeting was held.

खंडवा । दिनांक 28/11/2020 को पेंशनर समस्या निराकरण एसोसिएशन मध्य प्रदेश मुख्यालय खंडवा की वार्षिक आम सभा की बैठक रखी गयी । बैठक की अध्यक्षता वरिष्ट पेंशनर  श्री सुगनचंद पालीवाल जिलाध्यक्ष खंडवा द्वारा की गई .बैठक मे समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्तिथ थे. आज 06 नये   पेंशनरो द्वारा एसोसिएशन की सदस्या ग्रहण की गई .श्री हरिभाऊ मेटकर प्रांतीय उपाध्यक्ष  द्वारा  बैठक मे विगत वर्ष का आय व्यय का लेखा प्रस्तुत किय गया साथ ही विगत एक वर्ष मे एसोसिएशन के माध्यम से पेंशनरो को प्राप्त हुए  आर्थिक लाभ का ब्यौरा भी पढकर सुनाया  गया .एवं एक वर्ष मे किये गये कार्यो के विवरण की 14 पृष्ट की पुस्तिका का भी वितरण उपस्तिथ पेंशनरो को किया गया . श्री रमेशचन्द्र मुजमेर प्रांतीय सचिव द्वारा आज की बैठक की कार्यवाही पढ़कर सुनाई गयी एवं प्रांतीय कार्यकारणी के निर्वाचित एवं नामांकित सदस्यो के तीन वर्ष  के कार्यकाल की स्वीकृति उपस्तिथ सदस्यो ने सर्वानुमति से प्रदान की गई. आज उपस्तिथ सदस्यो द्वारा  कुल 5400/- की सहयोग राशि एसोसिएशन को दी गई. आज की बैठक मे उपस्तिथ  श्री डां़जगदीश चन्द्र चौरे द्वारा एसोसिएशन के द्वारा किये गये कार्यो की तहेदिल से प्रशंसा की गई एवं आगामी वर्ष मे किये जाने वाले कार्यो के लिए शुभकामनाऐ देकर पूर्ण रुप से सहयोग देने का आशवासन दिया गया .इस बैढक मै श्री अनारसिंह सौलंकी प्रांतीय उपाध्यक्ष द्वारा भी एसोसिएशन द्वारा किये गये कार्यो की सरहाना की जाकर अपने विचार व्यक्त किये गये एवं आगामी किये जाने वाले कार्यो के लिए मार्गदर्शन प्रदाय किया गया .इस अवसर पर   श्री कैलाशचन्द्र सोनी द्वारा भी अपने विचार प्रकट कर एसोसिएशन के कार्यो की प्रशंसा की गई. वरिष्ट पेंशनर श्री धरमचन्द लाड द्वारा एसोसिएशन के कार्यो की तारीफ कर एसोसिएशन से आग्रह किया गया कि पुरानी पेंशन बहाली हेतु एवं वर्ष 2005 से लागु नेंशनल पेंशन स्कीम को समाप्त करने हेतु राज्य  शासन को लिखा जाये एवं इस हेतु ठोस कार्यवाही की जावे ताकि 2005 के बाद नियुक्त कर्मचारियो के रिटायर होने पर उन्हे भी मासिक पेंशन मिल सके. इन्हे एवं बैठक मे उपस्तिथ समस्त सदस्यो को दर्शनसिंह तलरेजा प्रांताध्यक्ष द्वारा आशवस्थ किया गया कि पुरानी पेंशन बहाली हेतु एवं पेंशनरो की अन्य समस्याओ हेतु राज्य शासन को पत्र लिखा जावेगा ओर अगर राज्य शासन पेंशनरो की समस्याओ एवं मांगो को मानने की ओर अनदेखी करता है तो आंदोलन करने , भुख हडताल पर  बैठने , एवं माननीय न्यायालय मे वाद दायर करने हेतु एसोसिएशन ठोस कार्यवाही करेगा . बैठक मे उपस्तिथ होने के लिए समस्त नये पुराने सदस्यो का आभार श्री मुजमेर द्वारा प्रगट किया गया. बैठक दोपहर 01 बजे से शाम 04 बजे तक चली. बैठक के अंत मै वरिष्ट पेंशनर सदस्य श्री सुन्दरलाल पालीवाल जी के वरिष्ट  पुत्र के आकस्मिक निधन एवं उसके  चार दिवस पश्चात ही श्री सुन्दरलाल पालीवाल जी की पत्नी का भी आकस्मिक निधन हो जाने पर दुख व्यक्त कर दो मिनट का मौन रखकर अपनी श्रद्धांजली दी गई . तद्पशचात बैठक समाप्त कर दी गई।




Post a Comment

Previous Post Next Post