अग्रि भारत समाचार से अली असगर बोहरा मो.न. 8962728652
झाबुआ । समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक सोमवार को यहां कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में कलेक्टर श्री रोहितसिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। श्री सिंह ने जिले में किये जा रहे आधार सिडिंग कार्य की प्रगति की समीक्षा की औेर आधार सिडिंग का कार्य शीघ््रा पूर्ण कराने के निर्देश दिये। श्री सिंह ने पथ विक्रेता उत्थान योजना की प्रगति की समीक्षा की ओैर इस योजना में प्रगति संतोषजनक नहीं पाई जाने पर नाराजगी जाहिर की। साथ ही मुख्य नगरपालिका अधिकारियो और मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिये है कि वे बैंक अधिकारियो से समन्वय स्थापित कर ऋण वितरण सुनिश्चित कराये। कलेक्टर ने आयुष्मान भारत योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुवे निर्देश दिये है कि सभी कलस्टर अधिकारी अपने कलस्टर में हितग्राहियों के कार्ड बनाने के कार्य में और अधिक गति लावे। इस अभियान के प्रगति से प्रतिदिन अवगत कराये। श्री सिंह ने कहां कि जिले को स्वास्थ्य के मामले में आत्मनिर्भर बनाने के लिये प्रयास किये जाये। उन्होंने ई.गेवर्नेस प्रबंधक का कार्य सन्तोषजनक नहीं पाये जाने पर अप्रसन्नता व्यक्त की तथा कार्य में सुधार लाने के निर्देश दिये। इस बैठक में जिले में संचालित आरोग्य केन्द्रों को सक्रिय करने के कार्य की प्रगति की समीक्षा की औेर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये।
इस बैठक में राजस्व प्रकरणो की प्रगति की समीक्षा की गई। औेर इन प्रकरणो का शीघ् निराकरण करने के निर्देश दिये। साथ ही अपर कलेक्टर को इसकी मानिटंरिग करने के निर्देश भी दिये। इस कार्य में लापरवाही करने पर राजस्व अधिकारियों के विरूद्ध निलबंन कि कार्यवाही की जावेगी। बैठक में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की प्रगति की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने विभिन्न मदो में राजस्व बकाया वसुली कार्य की समीक्षा करते हुवे वसुली कार्य में सुधार लाने के निर्देश दियें। श्री सिंह ने जिले में दिव्यांगजनों लिये केम्प आयोजित किये जाने के निर्देश उप संचालक पंचायत एवं सामाजिक न्याय को दिये। उन्होने समाधान ऑन लाईन विडियो कांफ्रेसिंग की चयनित शिकायतो के निराकरण की स्थिति की समीक्षा की तथा इन शिकायतो का तत्काल निराकरण करने के निर्देश दियें। उन्होने मिलावट से मुक्ति अभियान की प्रगति की समीक्षा करते हुवे निर्देश दिये है कि जिले में मिलावट से मुक्ति के लिये प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करे। इस बैठक में खरीफ 2020 धान,बाजरा, ज्वार, के उपार्जन कार्य की प्रगति की समीक्षा की गई। साथ ही रबी 2020-21 में जिले में यूरिया खाद की उपलब्धता की समीक्षा की औेर संबंधित अधिकारियो को पर्याप्त खांद की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने जिले में अवैध अतिक्रमण तत्काल हटाने के लिये विशेष मुहिम चलाने के निर्देश दिये। इसके लिये अनुविभागीय अधिकारी पटवारियों तथा राजस्व निरीक्षकों की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिये। पटवारी द्वारा अतिक्रमण संबंधी जानकारी नहीं देने पर उनके विरूद्ध निलंबन तथा सेवा समाप्ती की कार्यवाही की जावेगी। इस बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन, अपर कलेक्टर श्री जे.एस.बघेल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद श्री शिशिर गेमावत, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री एम.एल मालवीय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर श्री एल.एन. गर्ग, डिप्टी कलेक्टर सुश्री ज्योति परते, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री दिनेश वर्मा सहित विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे।
Post a Comment