Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से सुरेश भटेवरा की रिपोर्ट

While taking big action by the police, the diesel and tanker were found from the fake pump.

हरीनगर । सोमवार 7 दिसंबर को मुखबिर की सूचना पर ग्राम बालवासा के पास प्रकाश के ढाबे पर प्रकाश डामोर तथा धर्मेंद्र पिता अशोक हरिया निवासी अमरोली सूरत गुजरात द्वारा अवैध रूप से डीजल का संग्रह कर विक्रय किया जा रहा था जिस पर थाना काकनवानी अंतर्गत चौकी हरीनगर पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए मौके से 12000 लीटर क्षमता का टैंकर तथा डिस्पेंसिंग मशीन व टिल्लू पंप तथा पाइप आदि एवं 100 लीटर डीजल प्राप्त किया गया आरोपी गणों के खिलाफ धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया मौके से आरोपी धर्मेश को गिरफ्तार किया गया ढाबा संचालक आरोपी प्रकाश डामोर फरार है पुलिस द्वारा यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक महोदय झाबुआ के निर्देश व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश को मार्गदर्शन में अनुभाग अधिकारी पुलिस एमएस गवली के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी हरिनगर उप निरीक्षक ओम प्रकाश वर्मा व हरिनगर चौकी पुलिस बल व थाना काकनवानी के पुलिस बल के सराहनीय योगदान से संभव हो पाया है।




Post a Comment

Previous Post Next Post