अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ शफकत हुसैन दाऊदी की रिपोर्ट मो.न.9893790186
अलीराजपुर । कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सुरभि गुप्ता ने जिले के समस्त राजस्व अधिकारीगण की बैठक ली। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत संस्कृति जैन, अपर कलेक्टर सुरेशचन्द्र वर्मा, समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदारगण, नायब तहसीलदारगण सहित अन्य राजस्व अधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर गुप्ता ने आरसीएमएस पोर्टल पर लंबित राजस्व प्रकरणों की समीक्षा करते हुए लंबित प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण के निर्देश दिए। बैठक में नामांकन बटवारों के सीमाकंन की प्रगति की समीक्षा की गई। कलेक्टर गुप्ता ने समस्त राजस्व मदों में वसूली की समीक्षा करते हुए समय सीमा में प्रगति सुनिष्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में शासकीय योजनाओं के तहत निर्मित होने वाले निर्माणों आदि हेतु भूमि आवंटन हेतु लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए आवष्यक निर्देश दिए। बैठक में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए उक्त योजनाओं में शत प्रतिशत प्रगति सुनिष्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर गुप्ता ने राजस्व अधिकारीगण को निर्देश दिए कि एसडीएम, तहसीलदार अपने-अपने क्षेत्र की शासकीय उचित मूल्य दुकानों का नियमित रूप से निरीक्षण करें तथा आमजन को वितरण होने वाले खाद्यान्न वितरण की स्थिति का जायजा लें। बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि जिले में आयुष्मान भारत योजना के तहत योजना अंतर्गत कार्ड बनाए जाने हेतु शिविरों का नियमित रूप से निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा ले। उन्होंने निर्देश दिए कि शिविरों के माध्यम से लक्षित परिवारों के समय सीमा में कार्ड बनाए जाने का कार्य सुनिष्चित कराया जाए।
Post a Comment