Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से जुजर अली बोहरा की रिपोर्ट

The flag hoisting ceremony on the 12th anniversary of the temple.

मेघनगर । स्थानीय मोहनखेड़ा जैन यात्रिक धर्मशाला प्रांगण स्थित श्री गौडी पार्श्वनाथ मंदिर की 12वीं वर्षगांठ पर ज्योतिष सम्राट गच्छाधिपति आचार्य देव श्रीमद् विजय ऋषभ चंद्र सुरिश्वर जी म.सा. की प्रेरणा से ध्वजारोहण का कार्यक्रम पूजा भक्ति धर्म आराधना के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम के तहत प्रातः की बेला में भक्तांबर, प्रक्षाल पूजन, सनात्र पूजन के साथ शुभ मुहूर्त में मोहनखेड़ा तीर्थ से पधारे विधि कारक हसमुख भाई जैन के मंत्रोच्चार के साथ मंदिर निर्माण के लाभार्थी परिवार की ओर से हुलासी बहन राजमल वाणी गोता मोंटू बहन, अरविंद भाई एवं अजीत भाई संघवी के वृद्ध हस्त से ध्वजारोहण किया गया। दोपहर में सत्तर भेदी पूजन पढ़ाई गई तथा रात्रि में भगवान और गुरुदेव की आकर्षक अंग रचना के साथ आरती की गयी इस अवसर पर लाभार्थी परिवार की ओर से हुलासी बहन ,मोंटू बहन, अरविंद भाई के साथ महावीर जैन फेडरेशन के अजीत संघवी, विनय जैन ,पप्पू राका ,घेवर मल मोदी,अशेक वागरेचा, विनीत बाफना एवं महिला मंडल सहित बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित थे




Post a Comment

Previous Post Next Post