अग्रि भारत समाचार से तहसील संवाददाता कौस्तुभ व्यास की रिपोर्ट
थांदला । दिनांक 02.12.2020 को नवविवाहिता महिला लता पति सूरज रावत निवासी रूपगढ़ की दवाई पिने से मृत्यु हो गई थी। जिस पर थाना थांदला में मर्ग क्रं. 124/2020 धारा 174 जाफो का कायम कर जांच में लिया गया। पीएम रिपोर्ट में डाक्टर द्वारा मृतिका लता की मृत्यु का कारण किटनाशक दवाई के सेवन से होना लेख किया गया। मृतिका के परिजनों से किटनाशक दवाई पीने का कारण पुछने पर मृतिका के परिजनों द्वारा बताया गया कि मृतिका लता का पति सुरज एवं ससूर वालचंद द्वारा मृतिका लता को दुसरे लोगो के साथ उठती बैठती है, चाल-चलन ठीक नहीं है, सूरज के लिये दुसरी औरत लायेंगे कहकर मृतिका लता के चरित्र पर शंका करके आये दिन उसके साथ मारपीट करते थे। इसी प्रताड़ना से तंग आकर मृतिका लता द्वारा किटनाशक दवाई पीकर आत्महत्या कर ली। जिस पर थाना थांदला में अपराध क्रं. 571/2020 धारा 306,498-ए,34 भादवि का पंजीबद्ध किया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए अअपु थांदला श्री मनोहर गवली एवं पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी सुरज पिता वालचंद रावत उम्र 24 वर्ष निवासी रूपगढ़ एवं ससूर वालचंद पिता लक्ष्मण रावत उम्र 50 वर्ष निवासी रूपगढ़ को गिरफ्तार कर दिनांक 17.12.2020 को मामनीय न्यायालय पेश किया गया जहा से जेल भेज दिया गया।
Post a Comment