अग्रि भारत समाचार बुरहानपुर
बुरहानपुर । मध्यप्रदेश की मान्यता प्राप्त पेंशनर्स एसोसिएशन, जिला इकाई बुरहानपुर के तत्वधान में मॉडल कलब, गांधी चौक बुरहानपुर में पेंशनर्स डे का आयोजन जिला पेंशन अधिकारी श्री आर के वर्मा की अध्यक्षता में एवं जिला कोषालय अधिकारी श्री आरके गांधी, जिला शिक्षा अधिकारी रविंद्र महाजन, खंड शिक्षा अधिकारी संतोष सिंह सोलंकी, एवं सहायक पेंशन अधिकारी आनंद कोसे के मुख्य अतिथि में 17 दिसंबर 2020 को किया गया।
एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष श्री अता उल्ला खान ने बताया कि आगंतुक अतिथिगणों एवं कार्यक्रम अध्यक्ष के द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके पश्चात मंचासीन अतिथियों का स्वागत अता उल्ला खान सहित अन्य पदाधिकारियों ने किया। समस्त अतिथि गणों ने अपने उद्बोधन में पेंशनर्स एसोसिएशन के कार्यों की प्रशंसा एवं सराहना करते हुए समुचित सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का संचालन संजय गुप्ता ने किया तथा राम दास सगरे ने आभार माना। कार्यक्रम में उपस्थित पेंशनरों द्वारा एसोसिएशन के विस्तार एवं अधिक से अधिक सदस्यों को जोड़ने हेतु बुरहानपुर, नेपानगर एवं खकनार तहसील इकाई में कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में सर्व श्री चंद्रकांत देवरे, श्रीमती रीता मैत्रा एवं मोहन पाटिल को मनोनीत किया गया।
Post a Comment