अग्रि भारत समाचार से मोहम्मद भाई टेलर की रिपोर्ट
जोबट । केंद्र सरकार द्वारा लाये गये नये कानूनों को निरस्त करने को लेकर किसान संघर्ष मोर्चा के साथ जयस संग़ठन जोबट ने ज्ञापन सौंपा गया ।युवाओं ने कहा भारत सरकार द्वारा लाये गये कृषि कानूनों का विरोध देशभर में किया जा रहा है , क्योंकि लाये गए तीनों कृषि विधेयक 2020 किसानों के हित मे न होकर निजीकरण व रसूखदारों को बढ़ावा देने वाले विधेयक है । इस कारण से संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चा संग़ठन व आदिवासी संग़ठन ( जयस ) ने निम्न विधेयकों का विरोध दर्ज करते हुए मंगलवार 8 दिसम्बर को भारत बंद किया ।
1. महामहिम राष्ट्रपति महोदय भारत सरकार ,
2. माननीय प्रधानमंत्री महोदयजी कृषि मंत्रालय भारत सरकार के नाम अनुविभागीय अधिकारी , तहसीलदार , नायब तहसीलदार व कलेक्टर महोदय जी को ज्ञापन सौंपा गया । केंद्र सरकार द्वारा लाये गये नये कानूनों के विरोध में किसान संघर्ष मोर्चा के आव्हान पर सम्पूर्ण भारत बंद किया गया था , जिसका सभी सामाजिक संगठनों व जयस संगठन ने अपना भरपूर समर्थन किया है , जिसके चलते आज जोबट व सम्पूर्ण जोबट व अलीराजपुर जिला शत प्रतिशत बन्द रहा है
किसान संघर्ष मोर्चा के आव्हान पर भारत बंद के समर्थन में जोबट व सम्पूर्ण जिले के व्यापारियों ने भी अपना पूर्ण समर्थन दिया। इसलिए जयस संग़ठन व किसान संघर्ष मोर्चा संग़ठन सभी व्यापारी बंधुओं का तहे दिल से आभार व्यक्त किया है । समय समय पर आप सभी का सहयोग और समर्थन हमेशा अन्नदाताओ के समर्थन में बना रहे । क्योंकि किसान इस देश की शान व रीड़ की हड्डी है , यदि किसान परेशान है तो समझ लेना कि पूरी दुनिया कायनात के कगार पर खड़ी है । जो किसानों के हितों में न जाकर किसानों के विरोध में विधेयक पारित करेगा तो किसान हमेशा उलगुलान करेगा। ये उपस्थित रहे सचिन बघेल, रमेश डुडवे, मोतेसिंह भूरिया, दिलीप चौहान, संदीप बघेल, भूपेंद्र मौर्य, सुनील चौहान, वीरेंद्र बघेल, आदि जयस कार्यकर्ता उपसथित थे।
Post a Comment