Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News
अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट
The District Congress Committee submitted a memorandum to the President in support of farmers protests
झाबुआ । मंगलवार 8 दिसंबर को भारत बंद के दौरान देश के किसानों के समर्थन में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा एक ज्ञापन जिसमें किसानों के हित में ना होकर पूजी पतियों के हितार्थ में लाए गए तीन कृषि कानूनों को खारिज करने की मांग को ज्ञापन में उल्लेखित कर कहा गया कि भाजपा का कभी भी किसानों से कोई लगाव नही रहा इस तुगलकी कानून से अपने चंद व्यापारी मित्रो के लाभ पहुंचाने की नीयत से ही भाजपा ने किसानों की खेती उनके अर्थ तंत्र को ही दांव पर लगाकर लोकसभा व राज्यसभा में भारी विरोध के बावजूद चुपचाप तरीके से किसानों के साथ कुठाराघात कर नए कानून लाद दिए गए जिसका आज संपूर्ण देश में किसान विरोध कर रहे हैंं।
 

कांग्रेस हमेशा से किसान समर्थक रही है कृषि व कृषि अर्थव्यवस्था को कांग्रेस ने हमेशा सर्वोच्च प्राथमिकता दी है आज देशभर के कांग्रेस जनों मैं किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए भारत सरकार से तीनों किसान विरोधी बीलों को खारिज करने की मांग की है इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता संभागीय कांग्रेस प्रवक्ता साबिर फिटवेल महामंत्री वीरेंद्र मोदी जनपद अध्यक्ष शंकर सिंह भूरिया युवा कांग्रेस नेता आशीष भूरिया बबलू कटारा प्रवक्ता हर्ष भट्ट रतन मेडा कालू सिंह भूरिया शंकर वास्केल विशाल राठौर रमेश भाबोर तार सिंह वसुनिया आदि उपस्थित थे।


Post a Comment

Previous Post Next Post