अग्रि भारत समाचार बुरहानपुर
बुरहानपुर । नौ जवानान मोहल्ला हरीरपुरा, बुरहानपुर के तत्वाधान में मुंबई के प्रख्यात शायर रियाज मुंसिफ के काव्य संग्रह " दुनिया मेरे आगे " का विमोचन एक गरिमामय समारोह में मुंबई से प्रकाशित मासिक उर्दू पत्रिका गगन के मुख्य संपादक और शायर मुशीर अहमद अंसारी, इकबाल अंसारी मुंबई, अशफाक अंसारी मुंबई, बशारत उल्ला खान मुंबई, रशीद अंसारी मिडडे मुंबई के मुख्य अतिथि में कांग्रेस के युवा नेता हमीदुल्लाह खान डायमंड के कर कमलों द्वारा प्रख्यात उस्ताद शायर लतीफ शाहिद की अध्यक्षता में मदनी मदरसा हरीरपुरा बुरहानपुर में रविवार 6 दिसंबर 2020 को रात्रि 9 बजे संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुंबई से पधारे अतिथि शायर रियाज़ मुंसिफ का जीवन परिचय एवं स्वागत भाषण एम आई एम के भूतपूर्व इंदौर संभागीय सचिव डॉक्टर फरीद उद्दीन क़ाज़ी ने सारगर्भित शब्दों में प्रस्तुत किया। इस अवसर पर समारोह के अध्यक्ष उस्ताद लतीफ शाहिद ने अध्यक्षीय उद्बोधन प्रस्तुत करते हुए अतिथि शायर रियाज़ मुंसिफ की चिंतन कला,काव्य महारत,योग्यता और दुनिया मेरे आगे में संकलित एवं प्रकाशित सामग्री के समग्र बिंदुओं पर आलोचनात्मक रूप से प्रकाश डालते हुए विमोचन के लिए ऐतिहासिक शहर दारूस सुरूर बुरहानपुर का चयन करने के लिए बुरहानपुर वासियों की ओर से उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में मास्टर अकरम जिया अंसारी, रईस अंसारी पेट्रोल पंप, हमीदुल्लाह खान, हमीदुल्लाह हिरवा भैया, हर्फ हर्फ आईना सोसाइटी बुरहानपुर के संस्थापक अध्यक्ष इकबाल अंसारी आदि ने मंचासीन होकर कार्यक्रम का गौरव बढ़ाया।
कार्यक्रम के सूत्रधार एवं प्रेरणा स्त्रोत, प्रख्यात शायर मंच संचालक ताहिर नक्काश के निर्देश और मंशा अनुसार इकबाल अंसारी आईना का उन की सामाजिक, साहित्यिक एवं पत्रकारिता की सेवाओं के परिपेक्ष में उनका सम्मान मोमिन जमात बुरहानपुर के नियामतपुरा क्षेत्र के सरपंच रईस अंसारी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर आयोजित मुशायरे में मंच संचालक और प्रख्यात शायर मजाज़ आशना ने अल्लाह की बारगाह में हम्द (इश वंदना) प्रस्तुत की। शायर अनवर जमीली ने पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की शान में नात पेश की। रियाज़ मुंसिफ, जिन के सम्मान में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया, उनके और अतिथि शायर मुशीर अहमद अंसारी के द्वारा काव्य पाठ करने से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में कय्युम अफसर, अहमद जमील कासमी, फहीम अजमल, वली शमीमी, अब्दुल अहद अमजद, नईम नवाज़,जफर इकबाल, रशीद अंबर, जमील अंसारी, इफ्तेखार अनीस, अली आगाज़, लतीफ शाहिद, मजाज़ आशना आदि ने अपने कलाम से नवाजा। श्रोताओं की फरमाइश पर कार्यक्रम के अंत में अतिथि शायर रियाज़ मुंसिफ और मुशीर अहमद अंसारी ने अपने काव्य रचना पाठ करके कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम का सफल संचालन मजाज़ आश्ना ने किया और समस्त श्रोताओं, अतिथियों, और कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान देने वाले बंधुओं का आभार प्रदर्शन मजाज़ आशना ने किया।
Post a Comment