Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से रशीदा पीठावाला की रिपोर्ट

The success of any organization depends on its resolve… Umashankar Gupta.

इंदौर । वैश्य महासम्मेलन की संभागीय बैठक इंदौर मैं संपन्न हुई । किसी भी संगठन की सफलता उसके संकल्प के ऊपर निर्भर करती है, संकल्प लिया है तो विकल्प नहीं खोजे उक्त विचार मध्यप्रदेश शासन के पूर्व गृह मंत्री एवं वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश के अध्यक्ष श्री उमाशंकर जी गुप्ता ने संभागीय चिंतन बैठक मे रखे। श्री गुप्ता ने कँहा संगठन का कार्य निजी स्वार्थ एवं अपने हितों के लिए नहीं किया जाता है संगठन के माध्यम से समाज हित में जितना भी हम सहयोग कर सकें यह संगठन का परम लक्ष्य होना चाहिये श्री गुप्ता ने कहा हमें व्यक्ति की ताकत को समझना होगा और हर वेश्य को इस संगठन से जोड़ना होगा संगठन ही हमारी ताकत है संगठन ने कोरोना काल में आई विपत्ति पर मिलकर सामना किया एवं समाज के विभिन्न समुदाय के प्रति अपने कर्तव्य को समझा उसका निर्वाह किया हम संगठन को महत्व दें और इस संगठन से हर वैश्य को जोड़ने का लक्ष्य रखें, 31 मार्च 2021 तक झाबुआ जिले में 1000 सदस्य को संगठन से जोड़ने का लक्ष्य - श्री सेठिया


झाबुआ जिले 31 मार्च तक 1000 सदस्यो को संगठन से जोड़ने का लक्ष्य है उक्त बात वैश्य महासम्मेलन मध्य प्रदेश जिला इकाई के जिलाध्यक्ष श्री मनोहर जी सेठिया ने संभागीय चिंतन बैठक में उक्त विचार रखें , अभी 101 सदस्य के फॉर्म हम जमा कर रहे है परंतु हर वैश्य को संगठन से जोड़ना ही हमारा परम लक्ष्य होगा संगठन के सत्कार्य ही संगठन की पहचान होती है, सदस्यता अभियान निरन्तर पूरे जिले के हर शहर, गाँव घर घर तक कि जाएगी, तहसील स्तर पर बैठके कर के सदस्यता अभियान ओर आगामी कार्ययोजना बनाई जाएगी। युवा इकाई के जिलाध्यक्ष पुर्वेश कटारिया ने युवाओं का जुड़ाव और उनको जोड़ना ही संगठन का उद्देश्य रहेगा है जिला महामंत्री श्री बबलू सकलेचा ने डिजिटल फॉर्म लागू करने की बात रखी जिससे फॉर्म भरने में आसानी होगी एवम जिले के सभी तहसीलो में पदाधिकारियो एक्टिव करने हर महीने बैठके करना जरूरी है जिस से संघटन में मजबूती आएगी। संभागीय अध्यक्ष विनोद जी बाफना ने गीतों के गीत के माध्यम से अपनी बात रखी मनुष्य तू बड़ा महान है रे मनुष्य को अपनी ताकत को समझना होगा इसलिए संगठन को ऐसे पदाधिकारियों की जरूरत है जो संगठन को मजबूत कर सके जिला प्रभारी प्रवीण जी सुराणा ने भी चरैवेति चरैवेति का मूल मंत्र दिया। कोरोना काल मे हुई सभी दिवंगत आत्माओ के लिए श्रद्धांजलि सभा एवमं मोन रखा ।आभार इंदौर नगर अध्यक्ष श्री धीरज जी खंडेलवाल ने माना ।



Post a Comment

Previous Post Next Post