अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ शफकत हुसैन दाऊदी की रिपोर्ट मो.न.8962728652
अलीराजपुर । केंद्र सरकार द्वारा लाये गये नए कृषि कानूनों के विरोध में देश के विभिन्न किसान संगठनों एवं संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चे के आह्वान पर 8 दिसंबर 2020 मंगलवार भारत बंद का आह्वान किया गया है। जिसके समर्थन में सम्पूर्ण अलीराजपुर जिले में भी नगर कस्बे एवं स्थानीय हॉट बार बंद रहेंगे। किसान पुत्र मुकेश रावत ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए काले कानून जमाखोरी व निजीकरण को बढ़ावा देने वाले एवं एमएसपी को खत्म करने वाले हैं। इस काले कानून के विरोध में हम जिले के किसान अलीराजपुर नगर सहित जिले के संपूर्ण गांव-कस्बों को बंद रखने का आह्वान करते है। दोपहर 2 बजे महामहीम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के नाम से अनुविभागीय अधिकारी एवं जिला स्तर पर कलेक्टर ज्ञापन दिया जावेगा।अधिक से अधिक संख्या में ज्ञापन कार्यक्रम में पहुचने की अपील किसानो एवं युवाओं से की गई है।
Post a Comment