संपादक मोहम्मद आमीन
अजमेर । दिनांक 6,दिसम्बर को आल इंडिया मंसूरी समाज के प्रदेश अध्यक्ष,रियाज़ अहमद मंसूरी, के साथ प्रदेश कार्यकर्णी,के कार्य कर्ता, प्रदेश सरपरस्त,हाजी,जवरी खाँ मंसूरी प्रदेश उपाध्यक्ष,हाजी ग़नी सहाब व महबुब मंसूरी, प्रदेश प्रभारी डाक्टर फकरुद्दीन मंसूरी,प्रदेश सचिव हाजी जमालुद्दीन मंसूरी,अजमेर जिला, अध्यक्ष हाजी हिशामुद्दीन मंसूरी, जिला उपाध्यक्ष,इकबाल मंसूरी मीडया प्रभारी भीलवाड़ा हाफिज मंसूरी भीलवाड़ा जिला उपाध्यक्ष हाजी बाबू खा मंसूरी सदस्य,इकबाल मंसूरी आरिफ मंसूरी व पसमंदा मुस्लिम समाज व राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा के अजमेर जिला उपाध्यक्ष,जनाब अब्दुल फ़रीद सभी ने समाज़ की तरक्की के लिए मंसूरी समाज़ के साथियों से विचार विमर्श किया आज इस मौके पर मंसूरी समाज़ के गांव कोठिया जिला भीलवाड़ा में जनाब ग़नी मोहमद मंसूरी के साथ तमाम गांव के मंसूरी भाइयो ने आल इंडिया मंसूरी समाज़ की टीम का खेरमखदम कर जोरदार सुवागत किया इसके बाद गांव आगूचा में हाजी बाबू भाई मंसूरी जी ने अपने निवास पर पूरे गांव के साथ पूरी टीम का पगड़ी मालाओ से जोरदार स्वागत कर मेहमान नवाजी की इस महमान नवाजी में पूरा गांव शरीक हुआ व हाजी बाबू भाई मंसूरी ने अपने गांव पोहचाने पर आल इंडिया मंसूरी समाज़ की पूरी टीम का सुक्रिया अदा किया ।यह दौरा आल इंडिया मंसूरी समाज के लिए यादगार साबित हुआ।
Post a Comment