अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट
झाबुआ । जिला मीडिया प्रभारी (अभियोजन) सुश्री सूरज वैरागी, एडीपीओ ने बताया कि दिनांक 19.11.2020 को फरियादी अपनी लड़की की शादी की पत्रिका बांटने के लिये अपनी मोटर साईकिल से जा रहा था। फरियादी पत्रिका बांटते हुये रायपुरिया से बोलासा आया और बोलासा से शाम के समय राजगढ़ के लिये निकला तभी 06:35 बजे रास्ते में पालेड़ी घाटी के पास पहुंचा तो 2 मोटर साईकिलों पर बैठे हुये व्यक्ति उसके आगे चल रहे थे। जैसे ही फरियादी ने अपनी मोटर साईकिल आगे निकाली तो एक मोटर साईकिल वाले ने अपनी गाड़ी स्पीड में लाकर सामने खड़ी कर दी और फरियादी को रोक दिया। पीछे से एक मोटर साईकिल वाला आया और फरियादी के साथ मारपीट करने लगा। फरियादी को आरोपीगण ने पकड़ लिया तथा उसकी जेब में रखे पर्स में करीबन 5 हजार रुपये अन्य दस्तावेज एवं मोबाईल भी छीन लिया। पास के खेत में पानी दे रहा एक व्य क्ति ने अपनी टार्च की लाईट डाली तो ये लोग फरियादी की मोटर साईकिल एम.पी. 11 एम.एस. 6289 लूटकर भाग गये। पुलिस थाना कालीदेवी फरियादी द्वारा धारा 394 भा.दं.वि. पुलिस रिपोर्ट दर्ज करवाई। विवेचना के दौरान आज दिनांक को आरोपी मोहन को गिरफ्तार कर न्यायालय श्रीमान् न्यायिक दण्डारधिकारी प्रथम श्रेणी श्री हर्ष ठाकुर के न्यायालय में पेश किया गया, जहां से न्यायालय द्वारा आरोपी का जेल वारंट बनाकर जेल भेज दिया गया।
Post a Comment