अग्रि भारत समाचार से अली असगर बोहरा मो.न.8962728652
झाबुआ । जिला स्तरीय निर्यात संवर्धन समिति की बैठक बुधवार को यहां कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में कलेक्टर एवं अध्यक्ष श्री रोहित सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में जिले के उत्पादों के निर्यात की संभावना पर तैयार की गई कार्ययोजना के संबंध में पीपीटी के माध्यम से प्रदर्शन किया गया। कलेक्टर श्री सिंह ने कड़कनाथ हेचरी का निर्माण कार्य मध्य प्रदेश गृह निर्माण मण्डल द्वारा विगत 2 वर्षों से पूर्ण नहीं करने पर नाराजगी जाहिर की और मध्य प्रदेश गृह निर्माण मण्डल के अधिकारी के समक्ष में चर्चा करने और कडकनाथ प्रोजेक्ट के डॉ. दिवाकर को कार्य की स्थिति की जानकारी नहीं देने पर कारण बाताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए।श्री सिंह ने जो ईकायां बंद है या पूर्ण क्षमता से नहीं चल रही है उन्हे पूनः प्रारम्भ करने और वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। श्री सिंह ने टमाटर व कड़कनाथ उत्पादकों को हेदराबाद में प्रोशेसिंग ईकायों का अवलोकन करवाने के लिए भ्रमण कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने किसानों से कहा कि वे अपनी आय बढ़ाने के लिए केवल चूजे, मुर्गा व अण्डे के विक्रय के अतिरिक्त अन्य उत्पाद पर भी विचार करें। उन्होने निर्देश दिए हैं कि हस्तशिल्प, बांस आधारित उत्पाद, कड़कनाथ, टमाटर आदि सभी उत्पाद संबंधित विभाग वर्तमान मांग आधारित उत्पाद के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने इन उत्पादों का अवलोकन भी कराएं। इस बैठक में उपस्थित अधिकारियों उद्योगपतियों और किसानों ने भी आवश्यक सुझाव दिए।
इस बैठक में वन मण्डलाधिकारी श्री एम.एल.हरित, ई.डी.एम.पी.आर.डी.सी. इंदौर श्री एच.आर.मुझाल्दा, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र श्री विरेन्द्र सिंह इस्क्या, उप संचालक कृषि श्री एन.एस.रावत, परियोजना संचालक आत्मा श्री जी.एस.त्रिवेदी, जिला परियोजना प्रबंधक एन.आर.एल.एम.श्री विशाल राय, सहायक संचालक उद्यानिकी श्री विजयसिंह, वाण्जिक कर निरीक्षक श्री सी.एस.जामोद, अध्यक्ष उद्योगिक संगठन मेघनगर श्री प्रफुल्ल जैन, अन्य उद्योगपति किसान व विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
Post a Comment