Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट

The accused was sent to jail for seducing the minor and abducting her and molesting her.

झाबुआ । जिला मीडिया प्रभारी (अभियोजन) सुश्री सूरज वैरागी द्वारा बताया गया कि दिनांक 14.10.2020 को थाना पेटलावद में फरियादी द्वारा उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज करवाई कि दिनांक 07.10.2019 को उसकी नाबालिग लड़की सुबह 05:00-06:00 बजे शौच करने के लिये बाहर गई थी। काफी देर तक नहीं आई तो उसे आस-पास गांव में और रिश्तेदारों में तलाश किया, नहीं मिली तो फरियादी को शंका थी, कि उसकी नाबालिग लड़की को आरोपी किशोर उसे बहला-फुसलाकर ले गया है। पुलिस थाना पेटलावद द्वारा आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर अनुसंधान के दौरान दिनांक 16.12.2020 को आरोपी किशोर को गिरफ्तार किया गया एवं नाबालिका से पूछताछ की गई नाबालिका ने बताया कि आरोपी ने उसे शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर राजस्थाान जिला सिरोही गांव कानपुरा में एक झोपड़ी बनाकर रखा था तथा नाबालिका के साथ रोज उसकी मर्जी के बिना उसके साथ गलत काम करता था। नाबालिका के मना करने पर उसे जान से मारने की धमकी भी देता था। आज दिनांक को न्या यालय श्रीमान् संजीव कटारे न्याभयिक मजिस्ट्रे ट पेटलावद के समक्ष पेश किया गया । जहां से न्यासयालय द्वारा आरोपी किशोर का वारंट बनाकर जेल भेज दिया गया।शासन की ओर से संचालन श्री  प्यारेलाल चौहान ए डी पी ओ द्वारा किया गया।




Post a Comment

Previous Post Next Post