अग्रि भारत समाचार से बुरहान भाई बोहरा की रिपोर्ट
कुन्दनपुर । कुंदनपुर नगर में श्रीराम मंदिर निर्माण समिति द्वारा जन जागरण के लिए शनिवार को कुन्दनपुर नगर में वाहन रैली निकाली गई। रैली ग्राउंड से शुरू हुई। सभी गलियों से होते हुए स्कूल ग्राउंड में रैली का समापन किया।
इस दौरान पुलिस बल तैनात रहा। युवा हाथ में भगवा ध्वज थामे हुए थे। इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा के भानु भाई भूरिया कुन्दनपुर सरपंच नरु भाई मच्छार भारत सिंग मेड़ा नवल भाई भूरिया माही की गूंज के संवादाता कृष्णपाल सिंह ठाकुर प्रमुख सहित बड़ी संख्या में युवा मौजूद थे।

Post a Comment