अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ शफ़क़त दाऊदी की रिपोर्ट मो.न.9893790186
अलिराजपुर । मधयप्रदेश आदिवासी अंचल के अलिराजपुर जिले के जोबट तहसील में इस वर्ष कोविड-19 के कारण हर साल की तरह क्रिसमस पर मेले का आयोजन नही हुआ जो हर वर्ष 24 दिसंबर की रात को होता है। नहीं किया गया ना लगा मेला, सिर्फ चर्च की सजावट की गई । कोविड-19 को देखते हुए शासन के निर्देश के अनुसार ही सैनिटाइजर मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए क्रिसमस का पर्व मनाया गया।
शांति और खुशी के साथ उमंग, उत्साह के पर्व क्रिसमस पर जोबट विधायक बहन कलावती भूरिया ने जोबट, आमखुट व पुनियावाट पहुचकर ईसाई समाज को केक काटकर व मिलकर बधाई दी इस मौके पर जोबट ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भुरू अजनार, विधायक प्रतिनिधि मोनु भैया, शहर कांग्रेस अध्यक्ष बाबा भैया, केसर सिंह डावर, पार्षद काले खा, युवा नेता जीतु अजनार उपस्थित रहे।


Post a Comment