Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा मो.न.8962728652

State Youth Congress President Vikrant Bhuria was given a grand welcome upon arrival at Jhabua.

झाबुआ । मध्यप्रदेश के युवक कांग्रेस के नव निर्वाचित अध्यक्ष डाॅ.विक्रान्त भूरिया निर्वाचित होने के पश्चात प्रथम बार झाबुआ आगमन आज सोमवार को दोपहर 1 बजे हुआ । विक्रान्त भूरिया के प्रथम आगमन पर पूरे जिले में उत्साह के साथ येवाओं ने स्वागत किया गया । ज्ञातव्य है कि युवक कांग्रेस के इतिहास में यह पहला अवसर था कि डाॅ. विक्रांत भूरिया ने पूरे प्रदेश में झाबुआ जिले को गौरव दिलाया है। कालीदेवी एवं रामा में विक्रांत भूरिया के आगमन को लेकर सबैरे से ही उत्साह का वातावरण था। जहां प्रातः 11 बजे झाबुआ जिले रामा ब्लाॅक के कालीदेवी में पेटलावद विधायक वालसिंह मेड़ा के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया तथा वहां उन्हें सापा पहनाकर उनका पुष्प हारों से भव्य स्वागत किया गया तत्पश्चात डाॅ. विक्रांत भूरिया का काफीला झाबुआ नगर स्थित कृषि उपज मंडी पहंुचा वहां पर जिला कांगे्रस कमेटी के अध्यक्ष निर्मल मेहता के नेतृत्व में वरिष्ठ कांग्रेसजनों एवं युवाओं ने भव्य स्वागत किया गया। तत्पश्चात उन्हें खूली जीप में खड़ाकर विशाल रैली निकाली गई युवा हाथों में कांग्रेस पार्टी एवं युवक कांग्रेस के झण्डे लेकर डीजे के साथ नाचते गाते चल रहे थे। रैली राजगढ नाका, डी.आरपी. लाईन कालका माता मंदिर आजाद चैक होती हुई बस स्टैण्ड पंहुची। आजाद चैक पर डाॅ. विक्रांत भूरिया एवं कांग्रेसजनों ने शहीद चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। पूरे नगर में जहां-जहां रैली निकल रही थी वहां सभी जगह पर डाॅ. भूरिया का गर्मजौशी से स्वागत किया गया।


आजाद चैक के पश्चात यह रैली बाबेल चैराहा थांदला गेट होती हुई बस स्टेण्ड स्थित गांधी प्रतिमा पर पहंुची यहां डाॅ. विक्रांत भूरिया, जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, पेटवालद विधायक वालसिंह मेड़ा, थांदला विधायक वीरसिंह भूरिया, पूर्व विधायक जेवियर मेड़ा, जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष हेमचन्द डामोर एवं रूपसिंह डामोर जिला कांग्रेस पदाधिकारीगण प्रकाश रांका, आचार्य नामदेव हर्ष भटट्, गौरव सक्सेना,ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष रायसिंह गेहलोद,काना गुण्डिया, कैलाश डामोर, जिला पंचायत अध्यक्ष शांति डामोर, नगरपालिका अध्यक्ष मन्नु बेन डोडियार, रोशनी डोडियार, राजेश भटट् , गोपाल शर्मा, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष विनय भाबोर, आई टी सेल जिला अध्यक्ष हर्ष जैन, सेवादल जिला अध्यक्ष रायसिंह गेहलोद, नवनियुक्त जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष विजय भाबोर, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष झाबुआ हेमेन्द्र कटारा, रसिद कुरेशी, वसीम सैयद, रवि डोडियार, शंकरसिंह भूरिया आदि ने गांधीजी के प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित कर उन्हें नमन किया। इसके पश्चात डाॅ. विक्रांत भूरिया को समस्त कांग्रेसजनों की ओर से 21 किलो का हार पहनाया गया।


इस अवसर पर डाॅ. विक्रांत भूरिया ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप लोगों के आशिर्वाद से ही प्रदेश के वरिष्ठजन एवं प्रदेश के युवाओं के सहयोग से में इस पद पर चुना गया हु । अब मेरी जिम्मेदारीयां ओर भी बढ गई है, मैं कांग्रेस पार्टी की लडाई में युवाओं के साथ प्रदेश की जनता की लडाई लडूंगा । इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता ने भी कहा कि युवा नेता डाॅ. विक्रांत भूरिया ने प्रदेश में युवक कांग्रेस अध्यक्ष्य का पद प्राप्त कर झाबुआ जिले का मान बढ़ाया है, हम सब आशा करते हैं कि डाॅ. विक्रांत भूरिया के नेत्त्व में युवक कांग्रेस नई उचाईयों पर पहुंचेगी तथा इनकी कार्यशैली से कांग्रेस सगठन ओर अधिक मजबूत होगा। अंत में आभार जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष विजय भाबोर ने मानते हुए कहा कि मैं हर पंचायत के प्रत्येक बूथ पर 20-20 सक्रिय युवाओं को बनाकर युवक कांग्रेस को जिले में मजबूत करूंगा, इसके लिए मुझे वरिष्ठों से मार्गदर्शन की आवश्यकता होगी। इस अवसर पर महिला नेत्री शायरा बानो, मालु डोडियार, अविनाश डोडियार, विशाल राठौर, ऋषि डोडियार,शंकरसिंह बामनिया, निलेश कटारा सहित जिला कांग्रेस , ब्लाॅक कांग्रेस, शहर कांग्रेस, एनएसयूआई, सेवादल एवं रतलाम, अलीराजपुर जिलों से पधारे कांग्रेस के पदधिकारी विशेष रूप से उपस्थित थे।


डाॅ. विक्रांत भूरिया दिनांक 27.12.2020 रविवार को प्रातः 9ः30 पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रांगण में सभी नव नियुक्त प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारीगण , जिला कांग्रेस अध्यक्षगण, विधानसभा अध्यक्षगण के साथ शपथ् ग्रहण करेंगे। इस अवसर पर अखिल भारतीय युवक कांग्रेस के अध्यक्ष श्री निवास वी.वी पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह जी एवं कमलनाथ जी सुरेशपचैरी जी, अरूण यादव जी, अजयसिंह राहुल भईया, पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया जी सहित प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठजन एवं कांग्रेस पदाधिकारी उपस्थित होकर आशीर्वाद प्रदान करेगे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post