अग्रि भारत समाचार से रशीदा पीठावाला की रिपोर्ट
इंदौर । दाउदी बोहरा समाज के 52वे धर्मगुरु डॉ सैयदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन मौला (रजि) की 110 वी सालगिरह (जन्म दिन) मुबारक एवं 53वे धर्मगुरु सैयदना आली कदर मुफ्फद्दल मौला (त.उ.श) की 77वी सालगिरह मुबारक के उपलक्ष्य में रविवार को अंजुमने सैफी दाउदी बोहरा जमात सैफी नगर के तत्वावधान में इमली बाजार स्थित नजमी बाग दाउदी बोहरा कब्रिस्तान परिसर में सैफी नगर के आमिल साहेब जनाब शेख सैफुद्दीन भाई जमाली एवं मुआवीन आमिल साहेब जनाब शेख अदनान भाई जमाली की अध्यक्षता में 77 विभिन्न प्रकार के फलों के पौधों का रोपण किया गया। समाज की जनसंपर्क समिति के मज़हर हुसैन सेठजी वाला व बुरहानुद्दीन शकरूवाला ने बताया की इस अवसर पर सैफी नगर के आमिल साहेब जनाब शेख सैफुद्दीन भाई जमाली ने पौधारोपण करते हुए फ़रमाया कि सैयदना साहेब ने हमेशा पर्यावरण संरक्षण, सुरक्षा के साथ पौधा रोपण व इसकी नियमित देखभाल की हिदायत दी है। यह इंसानियत की अज़ीम खिदमत है। इस अवसर पर सभी बोहरा बहुल क्षेत्रों के आमिल साहेबो ने पौधारोपण किया। कार्यक्रम में पूर्व पार्षद सादिक खान भी उपस्थित थे। सीताफल, जायफल (अमरूद), आम, सुजाना फली, नींबु, मिठा नीम व अन्य फलों के 77 पौधों का रोपण किया गया। सैफी नगर जमात के युसुफ मंदसौर वाला व मुफज्जल जौहर एवं नजमी बाग कमेटी के तुराब कांचवाला ने बताया कि इसे फलबाग के रूप में विकसित किया जाएगा। साथ ही आने वाले समय में इन फलों को समाज में जारी फैजुल मवाईद बुरहानीया के टिफिन के जरिए से समाजवासियो को दिया जाएगा।
Post a Comment