Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से पारस सोलंकी की रिपोर्ट

From January 15, each group will reach home and collect money for the construction of the Ram temple.

गंधवानी । राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निधि संग्रह अभियान के अंतर्गत 15 जनवरी से 5 फरवरी तक प्रत्येक परिवार प्रत्येक घर तक पहुंच कर संघ व उसके अनुसंगिक संगठन धन का संग्रह करेंगे । ऐसी योजना को मूर्त रूप देने के लिए गंधवानी के ग्राम खेड़ी में विशेष बैठक का आयोजन किया गया यह बैठक खेड़ी हनुमान मंदिर पर संपन्न हुई। बैठक में हिंदू जागरण मंच विभाग के संयोजक और कुक्षी जिला अभियान के सह संयोजक जीवन जी प्रजापत की उपस्थिति में हुईं।

बैठक में गंधवानी खंड संयोजक श्री केदार जामोद गंधवानी खंड कार्यवाह भारत डोडवे जिला बौद्धिक प्रमुख मधुसूदन विश्वास प्रमुख रूप से उपस्थित थे।


जीवन जी प्रजापत ने बैठक में कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिए प्रत्येक परिवार की इसमें सहभागिता सुनिश्चित हो प्रत्येक घर परिवार से धन संग्रह कर उसे राम मंदिर निर्माण में लगा पाए ऐसी कार्य योजना को मूर्त रूप देने के लिए इस बैठक का आयोजन किया गया है।

 संघ का जागरण का कार्य है पूरे अभियान को पूरी जनशक्ति के साथ ही किया जा सकता है। आज बड़ी सौभाग्य की बात है कि हम हमारे सामने भगवान श्री राम के मंदिर का निर्माण देखने का सौभाग्य हासिल हुआ है और मंदिर बनाने का संकल्प समाज का था इसलिए मंदिर निर्माण में सहयोग भी समाज स्तर पर करके इसको हम मूर्त रूप देंगे।बैठक में 300 ग्राम टोलियां बनाकर धन संग्रह करने की योजना बनाई गई।


बैठक में शंकर निगवाल, सोहन डावेल,सरदार मेहड़ा, दीपक पांडे,राकेश मोटसरा 

मंडल अध्यक्ष मोहनलाल आर्य ,जिराबाद मंडल अध्यक्ष बहादुर सिंह भवर, 

रेम सिंह भूरिया, लोकेश चौहान ,दीपक पांडे, राजेश भूरिया, करण कलारे रवि ,

राजेश केसवी, संतोष डोडवे,आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post