Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

(मध्य भारत संपादक अली असगर)

PDS food is being emptied in private ware house


मेघनगर । झाबुआ जिले के मेघनगर नागरिक आपूर्ति निगम वेयरहाउस से पीडीएस का अनाज निजी गोडाउन में खाली होते हुए थांदला विधायक वीर सिंह भूरिया ने पकड़ाकर हलचल मचा। ट्रक जीजे 20 यू 4331 पहिया ट्रक में 400 बोरी गेहूं एवं 11 बोरी चावल भरा मिला। पीडीएस का अनाज बेराजी बिल्डिंग मटेरियल के गोडाउन में खाली होते हुए पकड़ा। उक्त पीडीएस का अनाज बिहार, बेड़ावा,दौलतपुरा उचित मूल्य दुकान पर जाना था जो निजी गोडाउन में नियम विरुदध खाली किया जा रहा था। साथ ही प्रशासन के जिम्मेदार नुमाइंदों की भी विधायक ने पोल खोलकर रख दी कि वे अपने कर्तव्य के प्रति कितने सजग है। अंचल में पीडीएस का खाद्यान्न की वर्तमान में बंदरबांट मची हुई है तथा खाद्यान्न को गरीबों के पेट तक न पहुंचाते हुए इसे सीधे नीचे हाथों में पहुंचकर संबंधित लोग जमकर चांदी काट रहे हैं। सूत्रों की मानें तो पीडीएस का खाद्यान्न नागरिक आपूर्ति निगम के गोडाउन से भरकर संबंधित उचित मूल्य की दुकानों तक पहुंचाया जाता है लेकिन यहां के जिम्मेदार लोग उक्त खाद्यान्न को उचित मूल्य की दुकानों तक न पहुंचाते हुए इसे पुरानी तारीख में चालान काट देते हैं एवं ट्रकोबंद खाद्यान्न को निजी वेयर हाउस में भेज देते हैं एवं उक्त खाद्यान्न की कालाबाजारी करते हैं।



आखिर इन सब का मास्टरमाइंड कौन है पता करने पर अंदर की खबर से यह बात निकल कर आई है कि दिनदहाड़े जब भी रेक उतरती है हर बार इसी तरह का खेल खेला जाता शासन के साथ-साथ रुपए का गरीब जनता के पेट पर लात मारते हुए हेरा फेरी की जाती है विधायक वीर सिंह भूरिया सूझबूझ से पूरा मामला सामने आ पाया बताने वाले बताते हैं कि इसके मास्टरमाइंड सेल्समैन के साथ और भी कड़ी जुड़ी हुई है यदि निष्पक्षता से पूरी जांच की जाए तो पूरी चैनल सामने आ सकती है।




Post a Comment

Previous Post Next Post