अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट
झाबुआ । झाबुआ के गोपाल कॉलोनी स्थित वनवासी कल्याण परिषद गेट के समीप ऊँकारेश्वर महादेव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा भाजपा सांसद, धर्मपत्नी व भाजपा जिलाध्यक्ष द्वारा पूरी विधि विधान के साथ संपन्न कराई । शहर के कई गणमान्य नागरिक, भाजपा कार्यकर्ता , क्षेत्र के रहवासी के अलावा पत्रकार गण भी उपस्थित थे।
ऊँकारेश्वर महादेव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लाभार्थी भाजपा सांसद गुमान सिंह डामोर, श्रीमती सूरज डामोर व भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक दोपहर करीब 12:20 पर पूजन स्थल पर पहुंचे। पूजन प्रारंभ के पूर्व सर्वप्रथम मंदिर में विशेष रुप से सहयोग करने वाले श्रीकांत भट्ट व युवा नेता मनोज अरोरा द्वारा रतलाम -झाबुआ सांसद गुमान सिंह डामोर व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सूरज डामोर, भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक का फूल मालाओं से स्वागत किया । गोपाल कॉलोनी स्थित वनवासी कल्याण परिषद के गेट के समीप दोपहर करीब 12:28 पर पंडित कैलाश चंद्र त्रिपाठी द्वारा ओंकारेश्वर महादेव मंदिर पर प्राण प्रतिष्ठा के लिए तीनों अतिथियों की उपस्थिति में पूजन प्रारंभ किया । इसके बाद तीनों अतिथियों ने शिवलिंग स्थापना हेतु ,पंडित द्वारा बताई गई विधि अनुसार पूजन प्रारंभ किया।
इस प्राण प्रतिष्ठा मे सांसद डामोर व धर्मपत्नी श्रीमती सूरज डामोर ,भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मण नायक द्वारा पूरे विधि विधान के साथ , मंत्रोच्चार के साथ ऊँकारेश्वर शिवलिंग की स्थापना की गई । मंदिर पर शिवलिंग की स्थापना के बाद विधि-विधान अनुसार शिवलिंग पर जलाभिषेक किया गया व दूध से भी अभिषेक किया गया । विधि अनुसार ऊँकारेश्वर महादेव मंदिर पर प्राण प्रतिष्ठा संपन्न होने पर उपस्थित सभी जनों ने महादेव की आरती की । आरती समाप्त होने के पश्चात सभी भक्तजनों को प्रसादी वितरित की गई। ऊँकारेश्वर महादेव मंदिर निर्माण व प्राण प्रतिष्ठा (शिवलिंग स्थापना ) में रोटरी क्लब अध्यक्ष ,सांसद प्रतिनिधि व युवा नेता मनोज अरोरा का तन, मन, धन से सहयोग रहा। साथ ही वनवासी कल्याण परिषद के साथियों ने भी इसमें सहयोग किया।
कार्यक्रम में विशेष अतिथियों के अलावा झाबुआ नगर मंडल अध्यक्ष अंकुर पाठक ,कल्याणपुरा मंडल अध्यक्ष भरत राठौर, पूर्व जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ,भाजपा मीडिया प्रभारी योगेंद्र नाहर ,महेंद्र तिवारी ,जिला उपाध्यक्ष ओपी राय जितेंद्र जैन ,नाना राठौर, सत्येंद्र यादव, मितेश गादीया, विनोद मेडा, बबलू सकलेचा ,जुवान सिंह गुंडिया विजय चौहान काार्तिक नीमा, के अलावा अनेक भाजपा कार्यकर्ता व पत्रकार गण उपस्थित थे।
Post a Comment