Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News
अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ शफ़क़त दाऊदी की रिपोर्ट मो.न.9893790186
Nanpur Bharatiya Janata Party celebrated Atalji's birthday as Good Governance Day.

आलीराजपुर । जिले के ग्राम नानपुर मे ग्राम पंचायत में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकताओ ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री माननीय अटल बिहारी वाजपई का जन्म दिवस सुशासन के रूप मे मनाया गया। इस अवसर पर सरपंच सावन मारु, पार्षद जितेन्द्र वाणी, विजय वाणी, जितेन्द्र राज, योगेश वाणी, समरथ मौर्य, लालसिंह मेंबर, डॉ रामेशवर गुप्ता गुड्डू सोनी, सहित अनेक कार्यकरता उपस्थित थे। कार्यकर्ताओ को सम्बोथित करते हुए पूर्व मण्डल महामंत्री जितेन्द्र प्रसाद वाणी ने कहा की अटलजी एक राजनेता के साथ साथ कवि भी थे। उनके द्वारा चलाई गई योजनाओं का आज अंतिम व्यक्ति तक लाभ मिल रहा है। वे अंत्योदय के समर्थक थे। उनके भाषण को सुनने के लिए विपक्ष भी लालायित रहते थे। उनके समय से ही गठबंधन सरकारों का संचालन निष्पक्ष रूप से किया गया। श्री वाणी ने कहा कि आज देश के अच्छे कवि व भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रधानमंत्री हमारे बीच नही रहे पर उनकी योजनाएं आज भी आम जनता व ग्रामीणों व जरूरत मंद लोगो के लिए महत्वपूर्ण है आज देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र जी मोदी ऐसी सेकड़ो योजनाओं को पूरी कर रहे है। सब का साथ सब का विकास के नारे को आमजन तक चरितार्थ किया जा रहा है। इस अवसर पर केशर सिँह चौहान, एच के माली, सहित अनेक कार्यकर्ता ने कार्यक्रम मे शामिल हुए।



Post a Comment

Previous Post Next Post