अग्रि भारत समाचार से जुजर अली बोहरा की रिपोर्ट
मेघनगर । नगर के मुख्य मार्ग पर के मायनिंग कार्यालय के सामने चल रही है. भागवत कथा के आयोजन मे रोटरी क्लब अपना के सदस्यों ने अपना के सभी सदस्यों ने कथा वाचक आचार्य प्रेम नारायण पौराणिक के मुखारविंद से कथा का श्रवण किया व साथ ही क्लब के सभी सदस्यों ने आचार्य प्रेम नारायण पुराणिक का शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया ।
इस अवसर भरत मिस्त्री, अध्यक्षपंकज रांका, सचिव राजेश भंडारी, जयंत सिंघल, अभय जैन, मांगीलाल नायक, दीपक व्यास, सुमित जैन आदि उपस्थित रहे।
Post a Comment