अग्रि भारत समाचार से मोहम्मद भाई टेलर की रिपोर्ट
जोबट । क्षेत्रीय विधायक कलावती भुरीया ने 73 करोड़ की लागत का माँ नर्मदा जल माइक्रो उधवन सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन किया इस योजना में जोबट विधानसभा क्षेत्र के 34 गांवों में 1200 किलोमीटर की पाईप लाइन बिछेगी व 16 हजार हेक्टेयर पर सिंचाई होगी जोबट विधायक कलावती भुरीया ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं पूर्व नर्मदा घाटी विकास मंत्री सुरेंद्र हनी बघेल जी का धन्यवाद देते हुए कहा कि, इस परियोजना के माध्यम से प्रारंभ में मेरे जोबट विधानसभा क्षेत्र के 34 गांवों को सीधे माँ नर्मदा का जल उनके आँगन में मिलेगा और इस से वो अपने खेतों में सिंचाई कर अपनी फसलों के उत्पादन में व्रद्धि कर सकेंगे इस परियोजना के अंतर्गत आने वाले ग्राम 34 ग्राम मोटाउमर, सेवड़, बोरझाड़, मसनी, छोटा गुड़ा, बड़ागुड़ा, खुटाजा, सिद्धगांव, उब्लड़, बलदमुंग, चमारवेगडा, खटाली बड़ी, खटाली छोटी, कन्दा, रामपुरा, चगदी, सेमलया, देगाव, बेटवासा, बरखेड़ा, नेहतड़ा, उमरी, देहदला, बांजाबायडा, वागदी, भानपुर,उम्दा, सिंधी, खारी, जामनी, डाबड़ी, इन्दवन, कदवाल, सालखेड़ा आदि ग्राम ग्रामवासियों को जल परियोजना का लाभ मिलेगा इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि मोनू भैया, जोबट ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भुरू अजनार, उदयगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कमरू भाई अजनार, युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष वेर सिंह पटेल, जिला कांग्रेस प्रवक्ता सुनील खेड़े, महिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिता गाड़रिया, केसर सिंह, हुसैनी बोहराभाई इन्दवन, कस्बा जोबट सरपंच सुरेश डावर, जाकिर मैकेनिक, कुवर सिंह किराड़, कदम रावत, अरविंद जामनी, केउसिंह डुडवे, विसन भयडिया,मोहब्बत भाई, युवा नेता जीतू अजनार व इंदवन की जनता उपस्थित रही।
Post a Comment