Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से रशीदा पीठावाला की रिपोर्ट

Inauguration of Central LED Light from Lalganj to Tory Corner intersection.

इंदौर । शहर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत मालगंज से टोरी काॅर्नर चैराहे तक स्मार्ट इंटैलीजेंट सिस्टम पर आधारित राशि रूपये 16 लाख की लागत से 16 पोल पर 36 सेन्टल एलईडी लाईटिंग कार्य का पूर्व महापौर व विधायक श्रीमती मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड एवं स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती आदिति गर्ग द्वारा लोकार्पण किया गया।  


प्रभारी विद्युत विभाग श्री राकेश  अखंड ने बताया कि उपरोक्त एलईडी लाईन डिगेबल इन्डीविजुअल कन्टोलर से संचालित की जा सकेगी, जिसमें रात्रि में 12 बजे के बाद एलईडी लाईटस का वाॅटेज में 70 प्रतिशत की कमी आ जायेगी, जिससे बिजली की बचत होगी और अंधेरा होने पर लाईट स्वतः ही चालू एवं उजाला होने पर स्वत ही बंद हो जायेगी।



Post a Comment

Previous Post Next Post