अग्रि भारत समाचार से जुजर अली बोहरा की रिपोर्ट
मेघनगर । कमली वाले बाबा के तत्वाधान में नव चंडी महायज्ञ सावन माता मंदिर मेघनगर रोड पिपलिया मैं स नवचंडी महायज्ञ कमली वाले बाबा के सानिध्य में ग्राम पिपलिया में अग्नि प्रज्वलित कर यज्ञ का शुभारंभ किया गया सावन माता मंदिर पिपलिया में प्रतिदिन 9:30 से 3:30 तक स्थापित देवी देवताओं का यज्ञ द्वारा विधिवत पूजा पाठ की जाएगी यहां कमली वाले बाबा प्रतिदिन 9:30 से 3:30 तक लकवा से संबंधित मरीजों का निशुल्क इलाज गारंटी से करेंगे इसके इसके अलावा अन्य पुरानी बीमारी शुगर का भी इलाज बाबा द्वारा किया जाएगा यह जानकारी जिनेंद्र बाफना संरक्षक नवचंडी यज्ञ सावन माता मंदिर पिपलिया ने देते हुए बताया नो चंडी महायज्ञ आरंभ होने के पूर्व समाजसेवी श्री जिनेंद्र बाफना के घर से ध्वजा यात्रा निकाली गई जिसमें हनुमान जी की ध्वजा एवं मां जगदंबा की ध्वजा तथा अन्य देवी देवताओं की ध्वजा के साथ ध्वजा यात्रा मेघनगर के साईं चौराहा दशहरा मैदान बस स्टैंड आजाद चौक अस्पताल चौराहा होते हुए ग्राम पिपलिया में सावन माता मंदिर पर पैदल चलते हुए पहुंची मंदिर में ध्वजा यात्रा के पहुंचने पर ग्राम पिपलिया के भक्त लोगों ने हनुमान की ध्वजा मां जगदंबा की ध्वजा एवं अन्य देवी देवताओं की ध्वजा का पूजन एवं कमली वाले बाबा का स्वागत किया गया पश्चात हनुमान जी की ध्वजा मां जगदंबा की ध्वजा को मंदिर के ऊपर प्रतिस्थापित किया गया तथा ग्राम पिपलिया के भक्तों ने नव कुंडी चंडी महायज्ञ में बड़े उत्साह से हवन कुंड में बैठ कर संबंधित देवी देवताओं को आहुति डालकर अपना प्रेम प्रकट किया ध्वज यात्रा में समाजसेवी श्री जिनेंद्र बाफना प्रांजल बाफना पूर्व भाजपा अध्यक्ष श्री ओम जी शर्मा जी पूर्व जिला उपाध्यक्ष भाजपा रामचंद्र जी भाबोर ढेबर पूर्व सरपंच पिपलिया हेमचंद भावर विनोद परमार रमेश डामोर अनिल गोंदिया बदिया अमलियार पगला डामोर भीमा डामोर रमेश भूरा आदि ग्रामवासी उपस्थित थे कमली वाले बाबा के तत्वाधान में हो रहे नव चंडी महायज्ञ के संरक्षक जिनेंद्र बाफना लक्ष्मण सिंह नायक भाजपा जिला अध्यक्ष एवं ओम शर्मा जी पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष के सानिध्य में नौचंडी महायज्ञ का शुभारंभ हुआ नव चंडी महायज्ञ की पूर्णाहुति 28 दिसंबर 2020 को होगी।
Post a Comment