अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट
झाबुआ । जिला पेशनर ऐसोसिएशन कर्मचारीयों के लिए हमेशा सहयोग एवं उनकी समस्याओं के निदान जिला प्रशासन के सहयोग से कर रहा है। विगत दिनों स्व.सुरेश कुमार बामनिया वाहन चालक अनु. विभाग अधि.(राजस्व) पेटलावद का निधन दिनांक 07.06.201820 को हो गया था। मृत्यु पश्चात कोषालय द्वारा परिवार पेंशन प्राप्त करने हेतु पत्नि सुधा बामनिया के नाम पेंशन अदायगी आदेश (पीपीओ) दिनांक 20.06.2019 को भारतीय स्टेट बैंक द्वारा गुमा दिये जाने से सुधा बामनिया को मूल पीपीओ के अभाव में परिवार पेशन नहीं मिल रही थी। उक्त बात जब जिला पेंशनर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष रतनसिंह राठौर के संज्ञान में आई तो उन्होंने अपने स्तर से कार्यवाही प्रारम्भ की और डूप्लीकेट पी.पी.ओ जारी करवाने की कार्यवाही प्रारंभ की गई। कोषालय, बैंक संयुक्त संचालक इन्दौर तथा संचालक भोपाल स्तर से प्रारम्भ की गई।
लम्बे समय के बाद संचालक भोपाल से स्वीकृती डूप्लीकेट पी.पी.ओ जारी करने की स्वीकृती प्राप्त हुई तब कोषालय अधिकारी द्वारा डूप्लीकेट पी.पी.ओ जारी किया जाकर सुधा बामनिया को जो कलेक्टोरेट झाबुआ में स.ग्रेड-तीन के पद पर (अनुकंपा नियुक्ति ) पदस्थ है जो कि दिनांक 07.06.2018 से 30.11.2020 तक परिवार पेंशन एरियर की राशि 2 लाख 41 हजार का भुगतान जिला कोषालय अधिकारी द्वारा किया गया तथा परिवार पेंशन प्रारम्भ की गई । श्रीमती ममता चंगोड़ कोषालय अधिकारी एवं स्टाफ का सरहानीय सहयोग रहा। सुधा बामनिया द्वारा बताया गया कि प्रकरण के निराकरण में रतनसिंह राठौर जिलाध्यक्ष पेंशनर एसो. झाबुआ का कार्य सराहनीय रहा। जिला पेंशनर एसोसिएशन के श्री बालमुकन्दसिंह चैहान, भेरूसिंह सोलंकी, रायपुरियाजी एवं गोपालसिंह चैहान, भागीरथ सतोगिया, निरंजन चैहान, रूपसिंह खपेड, बाबुसिंह कटारा, बाथूंसिह चोहान आदी ने जिला कोषालय के अधिकारी एवं कर्मचारीयों का उक्त कार्यवाही हेतु आभार व्यक्त किया है।
Post a Comment