Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से जुजर अली बोहरा की रिपोर्ट

Collector Rohit Singh approved the list of 406 beneficiaries of Pradhan Mantri Awas Yojana under Meghnagar Municipal Council.

मेघनगर । प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत शहरी क्षेत्र के पात्र हितग्राही जिन्हें केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा ढाई लाख का अनुदान मकान बनाने के लिए दिया जाता है नगर परिषद मेघनगर के 438 हितग्राहियों की  डीपीआर का अनुमोदन कलेक्टर कार्यालय में विगत 1 वर्षों से लंबित था । हितग्राही आवास योजना में लाभ हेतु काफ़ी परेशान हो रहे थे, ऐसी परिस्थिति में मुख्य नगरपालिका अधिकारी विकास डावर व वर्तमान प्रशासक व अनुविभागिय अधिकारी एल एन गर्ग साहब के अथक प्रयासों के द्वारा कलेक्टर रोहित सिंह से हितग्राहियों की समस्याओं से अवगत कराया गया, कलेक्टर रोहित सिंह ने तत्काल नगर परिषद मेघनगर के 438 हितग्राहियों में 32 हितग्राहियों को विभिन्न कारणो से अपात्र कर शेष 406 आवास हितग्राहियों को पात्र मान उन्हें अनुमोदित कर राशि स्वीकृत की, जिससे हितग्राहियों कि समस्या का समाधान हुआ हे शासन से राशि प्राप्त होते ही शीघ्र ही संबंधित हितग्राहियों के खातों में राशि प्रदाय की जाएगी। 

इस समाचार से हितग्राहियों ने शासन प्रशासन के प्रति ख़ुशी ज़ाहिर की हे।




Post a Comment

Previous Post Next Post