Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ भगवान मुजाल्दा की रिपोर्ट

42 applications were received in Jansunwai Jansunwai organized in Zilla Panchayat meeting hall

धार । कलेक्टर धार श्री आलोक कुमार सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री संतोष वर्मा, अपर कलेक्टर श्री एसएस सोलंकी ने इन आवेदनों को संबंधित विभाग को प्रेषित कर निराकरण करने के निर्देश दिए।जनसुनवाई में सी एम हेल्पलाइन अंतर्गत लंबित प्रकरण, समाधान विषय, 100 एवं 300 दिवस से अधिक लंबित प्रकरणों पर कलेक्टर श्री सिंह द्वारा विभागवार समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए की इन शिकायतों के निराकरण के लिए तहसील एवं ब्लाक स्तर पर शिविरों का आयोजन किया जाए और आवेदनकर्ता को बुलाकर उनकी शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण किया जाए। इस जनसुनवाई में प्रधानमंत्री आवास की द्वितीय किश्त दिलवाने, कपिलधारा कूप योजना अंतर्गत कुए में पानी की मोटर दिलवाने, जमीन का पटटा दिलवाने, मकान का पटटा दिलवाने, संबल योजना का लाभ दिलवाने, पानी की समस्या दूर करने, मकान से कब्जा हटवाने इत्यादि के संबंध में आवेदन पत्र प्राप्त हुए। इस जनसुनवाई में सोशल डिस्टेंस का पालन किया गया तथा कोविड-19 की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए जनसुनवाई आयोजित की गई।



Post a Comment

Previous Post Next Post