Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से एड. ललित बंधवार की रिपोर्ट

Tribal development forum launched grand vehicle rally

रानापुर । जनजाति विकास मंच खण्ड रानापुर द्वारा आगामी 15 नंवबर को धरती बाबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को विश्व गोरव दिवस के रूप में मनाने के लिए जन जागरण हेतु एक विशाल वाहन रैली नगर में आयोजित की गई। वाहन रेली का एकत्रीकरण गूजरी मैदान में किया गया वाहन रैली में जनजाति विकास मंचखण्ड राणापूर के 14 मंडलों से कार्यकर्ता भारी संख्या में पधारे रैली नगर के प्रमुख मार्ग से होती हूई कृषि उपज मंडी प्रांगण में पहुँची जहा एक धर्म सभा के रूप में रेली का समापन हुआ। 


धर्म सभा में मंचासीन जनजाति समाज के प्रमुख कृमश पटेलिया समाज से समाज के वरिष्ठ महेन्द्र सिंह जी राठोड़ (सेवानिवृत्त डिप्टी रेजर) भील समाज से समाज के वरिष्ठ भीमा भाई काम लिया , व मोगजी बाबा व भिलाला समाज से गयान जी मोरी व जनजाति मातृत्व शक्ति राधा बेन सिगाड, बेनी बेन व जनजाति विकास मंच के  हरबन डामोर, भानू भूरिया व शैलेन्द्र सोलंकी मंचासीन थे धर्म सभा मे वक्ता के रूप शैलेन्द्र सोलंकी ने भगवान बिरसा मुंडा के जीवनी पर प्रकाश डाला व विरसा सप्ताह में होने वाले कार्यक्रम के विस्तृत बताया व जनजाति पंरपपरा,व रिती रिवाज विषय पर भानू जी भूरिया ने विस्तृत व सारगर्भित उदबोधन दिया कार्यक्रम का संचालन जनजाति विकास मंच के संजय सोलंकी ने किया व आभार जनजाति विकास मंच के हरबन जी डामोर ने माना कार्यक्रम मे प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थिति  कमलेश हटिला, सकरिया भाई डामोर,मूकेश मेडा, सुनिल नलवाया, बापू सोलंकी, शंकर अखाडीया,  राकेश सिगाड, शैतान भाई, गवरसिह बामनिया, रमेश नलवाया दिलीप नलवाया, नवल भूरिया, रामसिंह भुरिया, भारत मेडा, बालू भुरिया, मांगी लाल डामोर, राकेश हटिला, लिमचंद सिगाड, इदरसिह कानजूगमार जी दिनेश पाल, वेरसिह भयडिया जी, राजेन्द्र डामोर, रामेश्वर नायक, रविन्द्र नायक, कांतीलाल प्रजापत , प्रकाश राठोड जी, पंकज शर्मा, नागरसिह, मुकेश वसुनिया आदि उपस्थित थे।



Post a Comment

Previous Post Next Post