Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ शफकत हुसैन दाऊदी की रिपोर्ट मो.न.9893790186

The Diwasi Samaj has released posters banners and photo Phelks by the District Core Committee for the promotion of Birsa Munda Jayanti

अलीराजपुर ।  महानायक धरती आबा क्रांतिसूर्य भगवान बिरसा मुण्डा की 145 वी जन्म जयन्ती 15 नवंबर 2020 के कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए गत दिवस को हुई जिला स्तरीय कोर कमिटी की बैठक में लिये निर्णय के तहत इस वर्ष ग्राम बोरी विकासखण्ड उदयगढ़ में किया जाना तय किया गया है, साथी ही पूरे जिले में प्रत्येक गांव में भी गाँव के पटेल, पुजारा, चौकीदार, तड़वी एवं युवाओं के द्वारा बड़ी धूमधाम से जयंती मनाने का निर्णय लिया गया हैं। कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए एवं प्रचार-प्रसार के लिए दिनाक 07 नवम्बर को स्थानीय टांटया मामा चौराहा (मूर्ति स्थल) पर शनिवार 07 नवंबर 2020 को जिला कोर कमेटी के पदाधिकारियों की उपस्थिति में क्रांतिकारी महामानव शिरोमणि टंट्या मामा एवं धरती आबा क्रांतिसूर्य भगवान बिरसा मुंडा की पूजा अर्चना कर 15 नवंबर 2020 के भव्य कार्यक्रम के लिए फ़ोटो, बैनरों, फेल्क्स, एव पेम्पलेट का विमोचन कर प्रचार – प्रसार का आगाज किया गया। जो कि एक पखवाडा तक चलता रहेगा और 15 नवम्बर 2020 को प्रत्येक गाँव ,ब्लॉक, तहसील स्तर पर कोविड-19 का पालन करते हुए , भव्य छोटे-छोटे कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे ओर आदिवासियों के भगवान महामानव धरती आबा क्रांतिसूर्य बिरसा मुंडा के जीवन परिचय एवं समाज को दिए योगदान से अवगत कराया जायेगा।युवाओं ने बताया हैं कि कुछ गैर आदिवासी संगठनों के द्वारा बिरसा मुंडा जी के जीवन परिचय के साथ छेड़खानी कर गलत तरीके से प्रचारित कर भ्रमित करने का आरोप लगाया गया है।जिसके ऊपर भी नजर रखने के लिए युवाओं को जिम्मेदारी दी गई है।




Post a Comment

Previous Post Next Post