Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अली असगर बोहरा मो.न.8962728652

The prizes presented to the winners of the competitions held in were attended by the Senior Judge of the District Court

झाबुआ। शहर के श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर हनुमान टेकरी पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 23 नवंबर, सोमवार रात दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम संकट मोचनजी को छप्पन भोग लगाकर महाआरती की गई। बाद दीपावली मिलन समारोह के आयोजन में विषेष रूप से पधारे जिला न्यायालय झाबुआ के सम्मानीय न्यायाधीषगणों द्वारा अपने उद्बोधन में श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर सेवा समिति द्वारा हनुमान टेकरी पर किए जाने वाले कार्यों की प्रसंषा करते हुए समिति द्वारा कोरोनाकाल में आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियां को भी पुरस्कार प्रदान किए गए। इस दौरान कोरोना फायटरों का भी सम्मान किया गया।

सोमवार देर शाम 7 बजे श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर सेवा समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य, महिला इकाई एवं युवा इकाई के भी पदाधिकारी-सदस्य हनुमान टेकरी पर एकत्रित हुए। समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यां द्वारा अपने-अपने घरों से एक-एक व्यंजन बनाकर लाया गया। इस प्रकार से देर शाम संकट मोचन हनुमानजी का सुंदर श्रृंगार कर भगवान के सम्मुख छप्पन भोग अर्पण किए गए। सभी ने जय श्री राम एवं हनुमानजी के जयकारां के साथ भगवान की महाआरती की। इस अवसर पर विषेष रूप से जिला न्यायालय झाबुआ के जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री राजेषकुमार गुप्ता, एडीजे एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव राजेश कुमार देवलिया, प्रथम न्यायिक मजिस्ट्रेट राजकुमार चौहान एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गौरव प्रज्ञानन ने सपत्निक शिरकत कर संकट मोचन की आरती का लाभ लिया।


बाद मंदिर परिसर में आयोजित दीपावली मिलन समारोह में उक्त सम्माननीय न्यायाधीषगण अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। साथ ही समारोह की अध्यक्षता मंदिर समिति के अध्यक्ष अरूण भावसार ने की। प्रारंभ में स्वागत उद्बोधन एवं मंदिर में समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी समिति के वरिष्ठ गजेन्द्रसिंह चंद्रावत ने प्रस्तुत की। अतिथियों का स्वागत समिति की ओर से वरिष्ठ प्रदीप सोनी, राकेष झरबड़े, प्रसिद्ध उद्योगपति मनोज भाटी, महिला इकाई में नीता भावसार, श्रीमती झरबड़े, माया बैरागी, किर्ती देवल, लता देवल, लाली सोनी आदि ने किया। समारोह में सभी अतिथियां को समिति की ओर से स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया गया।

बाद अपने संक्षिप्त उद्बोधन में जिला न्यायाधीश श्री गुप्ता ने समिति द्वारा हनुमान टेकरी पर पिछले 22 वर्षो से सत्त किए जा रहे सेवा कार्यों एवं आयोजनां की प्रसंषा करते हुए हनुमान टेकरी के सौंदर्यीकरण और शांत-मनोहारी वातावरण पर प्रसन्नता व्यक्त की। एडीजे श्री देवलिया ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से आपसी भाईचारा, मेल-मिलाप और सामंजस्य काफी बढ़ता है। साथ ही लीगल एक्ट संबंधी जानकारी भी दी। न्यायाधीशद्वय श्री राजकुमार चौहान एवं श्री गौरव प्रज्ञानन ने कहा कि उन्हें प्रथम बार हनुमान टेकरी पर आने का अवसर प्राप्त हुआ है और यहां की व्यवस्थाएं, सौंदर्य आदि को देखकर वे काफी अच्छा महसूस कर रहे है।

समारोह के बीच में श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर सेवा समिति की ओर से गत माहां में कोरोनाकाल में लगे संपूर्ण लॉकडाउन में ऑनलाईन आयोजित ईष वंदना प्रतियांगिता, नृत्य प्रतियोगिता, सुंदरकांड एवं अन्य धार्मिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। जिनके विजेता प्रतिभागियां के साथ प्रतियोगिताओं को सफल बनाने एवं निर्णायकों का भी सम्मान न्यायाधीश गणों द्वारा पुरस्कार प्रदान किया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार समिति की ओर से प्रदान किए जाएंगे। पुरस्कार कार्यक्रम का संचालन समिति की महिला इकाई की सीमा चौहान ने किया। समिति की महिला इकाई की ओर से न्यायाधीशगणों की धर्मपत्नियां को पुष्प गुच्छ देकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर अभिनंदन किया।

इसके अतिरिक्त कोरोनाकाल में डॉक्टर्स के रूप में कोरोना ग्रसित मरीजों की सेवाओं में दिन-रात लगे समिति से जुड़े युवा चिकित्सक डॉ. लोकेश दवे एवं डॉ. सुमित सोनी के साथ शहर कें स्वच्छता कार्यों में विषेष भूमिका अदा करने वाले नगरपालिका परिषद् झाबुआ के जमादार राकेश कटारा की सेवाओ को नमन करते हुए अतिथियां द्वारा पुष्पमाला पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। संपूर्ण समारोह का सफल संचालन दिनेश चौहान ने किया एवं आभार पल्लूसिंह चौहान ने माना।


इस अवसर पर मुख्य रूप से रोटरी 3040 के सहायक मंडलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ अभिभाषक उमंग सक्सेना, युवा अभिभाषक एवं पार्षद अजय सोनी, श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर सेवा समिति से जुड़े अषोक चौहान, सुभाष गिधवानी, श्याम सुंदर शर्मा, अशोक शर्मा, वरूण बैरागी, पुष्पेन्द्र नीमा, जगदीश राठौर सहित महिला एंव युवा इकाई के समस्त पदाधिकारी-सदस्य उपस्थित रहे। दीपावली मिलन समारोह बाद मंदिर परिसर में महाप्रसादी (भंडारे) का भी आयोजन रखा गया। संपूर्ण आयोजन में कोविड के नियमों के तहत सभी लोग फेस मास्क के साथ सोष्यल डिस्टेनिसंग का भी पूर्णतः पालन किया। सभी भक्तां को सेनेटाईज भी किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post