Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्री भारत समाचार से अली असगर बोहरा मो.न.8962728652

The anticipatory bail of those accused of assault and murder has been canceled

झाबुआ । जिला मीडिया प्रभारी अभियोजन सुश्री सूरज वैरागी द्वारा बताया गया कि दिनांक 21.10.2020 को शाम चार बजे मृतक दिनेश आरोपी रोशन के घर तरफ पुछने के लिए जा रहा था कि घुमटी किसने तोडी दिनेश जब नाटीया के घर के सामने पहुचा तो सामने से रोशन और कल्ला मिले दौनो ने म्रतक दिनेश को थप्पड लात मुक्‍कों एवं पत्थेरों से मारपीट की जिससे दिनेश को अंदरूनी चौटे आई ओर वह मौके पर ही बैहोश होकर गिर गया दिनेश को अस्पताल मेघनगर ले जाया गया जहॉ पर डॉक्टर द्वारा उसकी म्रत्यु होना बताया आरोपी रोशन एवं कल्लाा के विरूद्ध थाना थांदला द्वारा धारा 302/34 भादवि के तहत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की गई।



आरोपीगण की ओर से उनके अधिवक्तार के माध्यम से न्यायालय श्रीमान जिला एवं सत्र न्याीयाधीश्‍ श्री राजेश कुमार गुप्ता झाबुआ की न्या‍यालय में अग्रिम जमानत आवेदन पत्र पेश किया गया था जो कि माननीय न्यायालय द्वारा अग्रिम जमानत आवेदन निरस्त कर दिया गया।



Post a Comment

Previous Post Next Post