Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट

The Chief Minister welcomed Mala first.

थांदला । भाजपा की प्रचंड जीत पर भारतीय आजाद परिषद मध्यप्रदेश भारतीय गौ रक्षा वाहिनी जिला झाबुआ ने माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान जी को उनकी प्रचंड जीत पर भारतीय आजाद परिषद मध्यप्रदेश भारतीय गोरक्षा वानी जिला झाबुआ की टीम ने उनके निवास पर भारतीय आजाद  परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जावेद खान के नेतृत्व में प्रदेश पदाधिकारियों ने माननीय मुख्यमंत्री जी का 21 किलो की  बड़ी माला से गर्मजोशी आत्मीयता से सम्मान किया। बेहद खुशनुमा माहौल के बीच माननीय मुख्यमंत्री जी ने खान साहब  मनोभाव को सहजता से समझ लिया और स्वयं मेरे कहने से पहले भरोसा दिलाया हम जल्द ही आपके संगठन संवर्ग की शेष समस्याओ के निराकरण करेंगे इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव श्री अजय बख़्शी, सर्वश्री बलराम पंवार ,श्री रामेंद्र सिंह राजावत ,तनवीर हसन, इरफान पठान , मोनू भाई भारतीय गौ रक्षा वाहिनी जिला अध्यक्ष राजू धानक तानसिग मेडा इदरीश खान पंकज सिंह जी प्रवीण भैया,जुल्फिकार कुरैशी कुलपति सेन सहित सैकड़ों साथियो ने माननीय मुख्यमंत्री शिवराजसिंह जी , पार्टी अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा जी,श्री रामपाल सिंह जी,श्री शिवचौबे जी को मुंह मीठा कर अपनी जीत की और दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएं एवं बधाई दी। कार्यक्रम के पश्चात खान साहब ने अध्यापक संवर्ग के मेरे सभी दोस्तो को अब हम आश्वस्त करते हैं कि आपकी सभी समस्याओं का जड़मूल नाश होगा। आप हमें सशक्त बनाये, आपके हित के लिए हम अपने सर्वश्रेष्ठ करेंगे।


आप सभी को भी हार्दिक शुभकामनाएं और साधुवाद की आपने हमे संबल और सहयोग लिए आप सबका आप सबको धन्यवाद दिया।



Post a Comment

Previous Post Next Post