अग्रि भारत समाचार बुरहानपुर
बुरहानपुर । रोटरी क्लब बुरहानपुर के नव निर्वाचित अध्यक्ष रिजवान अब्बास ने सत्र 2020-21 के लिए शहर के एक निजी समारोह स्थल पर शपथविधि अधिकारी राजीव शर्मा (भुसावल) व मंडल अध्यक्ष गजेंद्र नारंग (इंदौर) एंव सहायक मंडल अध्यक्ष पवन लाड़ के आतिथ्य में तत्कालीन अध्यक्ष मोहम्मद मर्चेंट द्वारा नवागत अध्यक्ष को कॉलर पहनाकर तथा नवीन सचिव श्याम आडवाणी को पिन लगाकर पद ग्रहण कराया गया। इस अवसर पर उन्होंने अपनी माता जी का आशीर्वाद भी लिया।
पद ग्रहण के पश्चात अध्यक्ष रिजवान अब्बास में अपनी कार्यकारिणी घोषित की,जिसमें कोषाध्यक्ष जेपी लखोटिया, CA प्रशांत श्रॉफ, राजेन्द्र सलूजा, दीपक सलूजा, संदीप सकलकर, आस्था रॉय, प्रफुल्ल मुन्शी, जगदीश गुप्ता, गेंदालाल प्रजापति, संतोष महाजन, मंसूर सेवक आदि शामिल हैं
तथा 5 नए सदस्यों में सर्व श्री कबीर चौकसे, मोइज आज़ाद, काइद जौहर, विजय राठौर एंव सन्तोष ठाकुर ने सदस्यता ग्रहण की।इस अवसर पर आनंद चौकसे, डॉक्टर सुमित बोरले, अली भाई, शाहिद कय्यूमी, तसनीम मोहम्मद मर्चेंट, शेख मोईज फिदवी, विजय मिहानी, दलजीत शर्मा आदि गणमान्य जन उपस्थित रहे।
Post a Comment