Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार खंडवा ब्यूरो चीफ फरीद मंसूरी के साथ शेख आसिफ की रिपोर्ट

On the occasion of Rani Laxmibai Jayanti the Women Power Day was celebrated with great enthusiasm by the Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad

खंडवा । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा नारी शक्ति दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह रखा विभाग छात्रा प्रमुख दीपिका गंगराड़े ने बताया कि सम्मान समारोह में अलग अलग क्षेत्र में काम करने वाली नारी शक्ति का सम्मान किया गया जैसे चिकित्सा  क्षेत्र में डॉ. प्रीति गुर्जर जो कैंप लगाकर हर वर्ष निशुल्क सेवाएं जरूरतमंद लोगों को देती है,सामाजिक क्षेत्र से ज्योति वालंजकर जी जी हर समय समाज सेवा के लिए तत्पर रहती है एवं ताइक्वांडो में जिले के विद्यार्थियों को नेशनल प्रतियोगिता के लिए तैयार करती है,खेल क्षेत्र से नेहा यादव जी जिन्होंने खेल एवं क्रीड़ा छेत्र की नेशनल कन्फीररेंस में जिले का प्रतिनिधित्व किया है, खंडवा जिले की एसआई परिणीता बेलेकर जी को सम्मानित किया गया। एनसीसी कैडेट्स एस एन कॉलेज की मनीषा सिंह जी को सम्मानित किया गया जिन्होंने पिछले वर्ष राजधानी दिल्ली में जिले का नाम रोशन किया। कोरोना काल में अपनी सेवाएं जिला अस्पताल में दे रही ऐसी बहन जया वर्मा और हीना श्रीवास को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।


मुख्य वक्ता सरस्वती विद्या मंदिर प्राचार्य तोमर दीदी द्वारा महारानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन श्रद्धा भमोरे व आभार काजल तेजी ने माना कार्यक्रम के दौरान भारती सैनी, मोना जगताप एवं अन्य छात्रा कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।


Post a Comment

Previous Post Next Post