अग्रि भारत समाचार से संदीप बरबेटा के रिपोर्ट
रतलाम । ट्रेन टिकट की बुकिंग को लेकर IRCTC ने नए नियम जारी किए हैं. नए नियम के मुताबिक ट्रेन के रवाना होने से ठीक 30 मिनट पहले अब एक और नया चार्ट बनाया जाएगा, ताकि आखिरी समय में सीटें खाली होने पर कुछ लोगों को सीटों का आवंटन हो सके और वो अपनी यात्रा कर सकें।
ऑनलाइन टिकटिंग में सुविधा
कोरोना महामारी के दौर में अब तक ट्रेन के तय समय से दो घंटे पहले चार्ट बन रहा था. लेकिन कोरोना महामारी से पहले ये समय चार घंटे का था. और अब ये समय घटाकर 30 मिनट का कर दिया गया है. ऐसा यात्रियों का सुविधा को ध्यान में रखकर किया गया है. अब पहले और दूसरे चार्ट के बीच के समय में यात्री टिकट काउंटर से टिकट प्राप्त कर सकते हैं, जो पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा.
आईआरसीटीसी के माध्यम से ऐसे बुक करें टिकट:-
स्टेप 1- आईआरसीटीसी के ऐप/वेबसाइट पर जाएं या इस लिंक पर जाएं: irctc.co.in/nget/train-search
स्टेप 2- अपनी डिटेल्स मसलन यात्रा कहां से कहां तक, दिनांक, किस क्लास में यात्रा करनी है.
स्टेप 3- 'Find Trains' पर क्लिक करें*
स्टेप 4- ट्रेन सेलेक्ट करें.
स्टेप 5- : ‘Availability option and fare journey’ पर क्लिक करें.
स्टेप 6- अब किराया, तय दिनांक पर सीट की उपलब्धता पर क्लिक करें.
स्टेप 7- अपनी ट्रेन की सीट देखने के बाद ‘Book Now’ पर क्लिक करें.
स्टेप 8- आईआरसीटीसी अकाउंट लॉगिन करें.
स्टेप 9- अपनी डिटेल्स डालें
स्टेप 10- किराया चुकाइए और आपकी टिकट अब बुक हो चुकी है।
Post a Comment