Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ फरीद मंसूरी की रिपोर्ट

Husband killed his wife due to Pandhana's character doubt.

खंडवा । पंधाना थाने के ग्राम टाकलीकला मे बुधवार देर रात 38 वर्षीय पति ने चरित्रशंका को लेकर 34 वर्षीय पत्नि के सिर मे चाकू गोदे व हाथ की नस काट अपनी पत्नि की हत्या कर दी और फिर खुद के गले मे भी चाकू मारा है। मामले की सूचना पर देर रात बोरगांव पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल पति को जिला चिकित्सालय भर्ती किया है। गुरूवार सुबह पंधाना थाना प्रभारी राधेश्याम मालवीय, बोरगांव चौकी प्रभारी जगदीश सिंग सिंद्या व एफएसएल अधिकारी विकास मुजाल्दा घटनास्थल पहुंचे।


एफएसएल अधिकारी मुजाल्दा ने साक्ष्य जुटाए और पुलिस ने हत्या मे उपयोग किया चाकू जप्त कर मृतिका के शव को पीएम के लिए रवाना किया है। पुलिस ने बताया कि हत्यारे पति ने पत्नि की हत्या करते हुए।

दस वर्षीय मासूम पुत्री को भी चाकू मारने का प्रयास किया था। मगर बालिका ने तत्परता दिखाई व दरवाजा खोलकर भाग निकली। इधर मृतिका के परिजनों ने हत्यारे पति पर बार-बार प्रताडित व मारपीट करने के आरोप भी लगाए है।



Post a Comment

Previous Post Next Post