Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार खंडवा से डिस्ट्रिक्ट ब्यूरो चीफ फरीद मंसूरी के साथ शेख आसिफ की रिपोर्ट

खंडवा । यह बात समाजसेवी एवं लोक जनशक्ति पार्टी प्रदेश महासचिव बुरहानुद्दीन पिन खजूर वाला ने इंदौर रोड स्थित जिला चिकित्सालय के पास टूटे हुए डिवाइडर को कलर होते देख कहीं उन्होंने कहा कि फरवरी में यह डिवाइडर आईसर वाहन की टक्कर से क्षतिग्रस्त हो गया था तब से आज तक कई त्योहार आए खंडवा के किस अधिकारी ने बिना रिपेयरिंग कार्य के अपने घर आंगन में कलर करवाया होगा तो फिर जिस मार्ग से सैकड़ों एवं हजारों की तादाद में आम नागरिक सहित दूसरे राज्य के व्यक्तियों का आना जाना लगा रहता है उस मार्ग पर डिवाइडर क्षतिग्रस्त हालत में ही क्यों पुताई की गई क्या जब यह कार्य चल रहा था तब किसी भी जिम्मेदार अधिकारी ने मौके पर जाकर देखना उचित नहीं समझा या फिर यह खंडवा है यहां सब चलता है। इसलिए ही क्या यह तस्वीर खंडवा को स्वच्छ बनाने के लिए कारगर साबित होगी।





Post a Comment

Previous Post Next Post