अग्रि भारत समाचार से सरदारसिंह देसाई की रिपोर्ट
कुक्षी । सिविल हॉस्पिटल मैं 23 नवंबर को राष्ट्रीय नवजात शिशु साप्ताहिक कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ डॉ अभिषेक रावत (बीएमओ) कूक्षी द्वारा किया गया। डॉ रावत (बीएमओ) कूक्षी द्वारा बताया गया कि उक्त राष्ट्रीय नवजात शिशु सप्ताह कार्यक्रम दिनांक 23 नवंबर से दिनांक 29 नवम्बर 2020 तक चलाया जाएगा।
जिसका प्रमुख उद्देश्य नवजात शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के साथ नवजात शिशुओं को इस प्रकार के नवजात शिशु को बच्चों का उपचार किया जाता है उन्होंने बताया कि इस कोरोना महामारी के चलते ही नवजात शिशुओं को उपचार के दौरान आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाना उक्त कार्यक्रम का प्रमुख लक्ष्य रहेगा इसके अलावा विकासखण्ड के अंतर्गत पदस्थ समस्त आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो के समस्त नवजात शिशुओं की जांच भी की जाएगी। उक्त शुभारम्भ में संस्था के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
Post a Comment