अग्रि भारत समाचार बुरहानपुर
बुरहानपुर । मानवता सेवा समिति बुरहानपुर के कोषाध्यक्ष मोहसिन मीर ने बताया कि समिति के अध्यक्ष राम चरण बो यत के नेतृत्व में समिति के सदस्यों द्वारा चार बेसहारा लोगों में दो मानसिक रोगी एवं अन्य और दो व्यक्ति, जिन्हें दिखाई नहीं देता, उन्हें अपने साथ लेकर जाकर उन्हें स्नान कराया, भोजन कराया एवं नए कपड़े पहना कर, जहां से उन्हें एकत्रित किया गया था, उन्हें वापस उसी स्थान पर छोड़ा गया। उललेखनीय है कि मानवता सेवा समिति का यह कार्य निरंतर जारी है और इंशा अल्लाह जारी रहेगा। संस्था के कोषाध्यक्ष श्री मोहसिन मीर ने बताया कि हमारी समिति ऐसे लोगो को तलाश एवं चिन्हित करके दो-चार दिन में उनकी सेवा चाकरी करके उन्हें वापस उसी स्थान पर छोड़ती है। ऐसे लोगों की समुचित देख भाल नहीं होने से समिति इस मिशन को लेकर सफलता पूर्वक काम कर रही है।
Post a Comment