अग्रि भारत समाचार से अली असगर बोहरा मो.न.8962728652
झाबुआ । बहुउददेशीय नागरिक सुविधा केन्द्रो के रुप मे विकसित जिले के प्रत्येंक विकासखण्ड स्तर पर स्थित लोक सेवा केन्द्र झाबुआ, रामा, रानापुर, थांदला, पेटलावद, मेघनगर पर अब भारत सरकार की जनकल्याणकारी आयुष्मान योजना के पात्र हितग्राहियों के लाभार्थी कार्ड बनाये जाने प्रारंभ हो चुके है। योजना के लाभ के लिये पात्र हितग्राहियों को रुपये 30/- में कार्ड बनाया जाकर प्रदाय किया जायेगा। योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिये अपने निकटतम लोक सेवा केन्द्र पर संपर्क किया जा सकता है।
योजना के लाभ के लिये शासन से निर्धारित न्यूनतम शुल्क पर दिनांक 11 नवम्बर 2020 को कलेक्टर एवं जिला दण्डााधिकारी श्री रोहित सिंह एवं सीईओ जिला पंचायत श्री सिध्दा्र्थ जैन द्वारा प्रतिकात्मरक रुप से 08 हितग्राहियों को लाभार्थी कार्ड का वितरण लोक सेवा केन्द्र झाबुआ पर कर जिले के सभी लोक सेवा केंद्र से आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य प्रारंभ किया गया। कलेक्टर और सीईओ जिला पंचायत के द्वारा लोक सेवा केंद्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया साथ ही कुछ सुधार कार्य भवन की रंगाई पुताई, व्हीलचेयर ,वाटर फ़िल्टर आदि कार्यों के लिये निर्देश भी दिए। कार्यक्रम में लोक सेवा प्रबधंक श्री संत कुमार चौबे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री जयपाल ठाकुर, महाप्रबधंक उद्योग वीरेंद्र सिंह इश्किया, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग अजय चौहान और जिले के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Post a Comment