Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News
अग्रि भारत समाचार से एड. ललित बंधवार की रिपोर्ट
An action was taken to hang pouches on Ghumti and sell them
रानापुर । ब्लॉक स्तरीय तंबाकू नियंत्रण बैठक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रखी गई, जिसमें जिले के नोडल अधिकारी डॉ एसएस गर्ग, ड्रग इंस्पेक्टर कमलसिंह अहिरवार, ब्लॉक स्तर पर तहसीलदार रविंद्र सिंह चौहान, बी.एम.ओ डॉ.जी एस चौहान, नगर परिषद से चीमन माली, शांतिलाल शर्मा एवं पुलिस से विभाग से दो जवान विजय लोहारे, दिनेश भईडिया मौजूद थे। 

बैठक में जिले के नोडल ऑफिसर द्वारा तंबाकू नियंत्रण के बारे में समझाइश दी गई एवं धारा 4,6 एवं 5 के अधिनियम के बारे में समझाइश दी और सार्वजनिक स्थान पर बीड़ी, सिगरेट पीते हुए पाए जाने पर कार्रवाई के संबंध में भी जानकारी दी। टीम द्वारा नगर भ्रमण के दौरान पान गुटका की दुकानों की जांच की गई, जांच के दौरान जिन दुकानों पर लाइसेंस, तम्बाकू से होने वाले नुक़सान एवं गुमटी पर खुल्ले पाउच लटकाकर बेचने पर चालानी कार्रवाई की गई एवं चाय की गुमटी पर सिगरेट पीने वालों के भी चालन काटे गए लगभग रू 3000 के करीब 20 चालन काटे गए।


Post a Comment

Previous Post Next Post