Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अली असगर बोहरा मो.न.8962728652

A review meeting of time sheets was held and instructions to suspend two officers and one gram panchayat

झाबुआ । समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक बुधवार को यहां कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में कलेक्टर श्री रोहित सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। श्री सिंह ने मुख्यमंत्री हेल्पलाईन पोर्टल पर विभिन्न स्तरों पर दर्ज शिकायतों की विभागवार संघन समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे इन शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण करें।

इसमें किसी भी प्रकार की लापरवारी न बरती जावें। श्री सिंह ने पेटलावद तहसील के ग्राम बनी में भ्रमण के दौरान निर्माण कार्य का अवलोकन किया गया था। इस निर्माण कार्य की प्रगति नहीं होने पर ग्राम पंचायत के सचिव तथा उपयंत्री को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने और सहायक यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी विभाग की असंचित निधि से वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए।

श्री सिंह ने मुख्यमंत्री हेल्पलाईन की शिकायतों की समीक्षा करते हुए जिन उचित मूल्य दुकानों की शिकायतें लंबित हैं उन शिकायतों का तत्काल निराकरण करने और अनियमित्ता वाली दुकानों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।


कलेक्टर ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी पेटलावद को बिना अनुमति के मुख्यालय से बाहर रहने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित करने और उनका प्रभार अन्य अधिकारी को सौंपने तथा विभागीय जांच शुरू करने के निर्देश दिए। श्री सिंह ने मुख्यमंत्री प्रसुती सहायता योजना के तहत हितग्राहियों को भुगतान समय पर नहीं करने पर नाराजगी जाहिर की और सभी विकास खण्डों और जिला चिकित्सालय में लेखा का कार्य करने वाले कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

श्री सिंह ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी झाबुआ को झाबुआ नगर के सभी वार्डो का भ्रमण कर साफ-सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। इस बैठक में संबंधित निर्माण एजेंसियों को निर्देश दिए गए हैं कि नगरीय क्षेत्रों में गतिअवरोधकों पर संकेतक चिन्ह लगाए जाए ताकि दुर्घटनाएं न हो सकें।

उन्होने जिले के सभी मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को विद्युत दैयकों की बकाया राशि का शीघ्र भुगतान करने के निर्देश दिए। इस बैठक में आयुष्मान भारत योजना के तहत बनाए जाने वाले कार्ड की प्रगति की समीक्षा की और कार्ड बनाने के कार्य में सुधार लाने के निर्देश दिए गए।

बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन, सहायक कलेक्टर श्री आकाश सिंह, अपर कलेक्टर श्री जे.एस.बघेल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद श्री शिशिर गेमावत, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री एम.एल.मालवीय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला श्री अनिल भाना, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर श्री एल.एन.गर्ग सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।


Post a Comment

Previous Post Next Post