अग्री भारत समाचार से मोहम्मद भाई बोहरा की रिपोर्ट
![]() |
💐💐💐💐💐💐💐 |
युवक की डेम में डूबने से मृत्यु शोक का माहौल।
जोबट । एक युवक की डेम मे डूबने से मृत्यु हो गई है। अचानक मिली खबर से रहवासि क्षेत्र एवं मित्र ओर परिजनो मे शौक छा गया है प्रात जानकारी के अनुसार
जोबट नगर मे कानिया स्कूल के पीछे का निवासी किशन शिन्दे 37 वर्स जो की पनाल डेम (डही) के पास पिक्निक मनाने के लिए रविवार को डेम पर गाया था ओर नहाते समय पनी का बहाव अधिक होने से उसका संतुलन बिगड़ गया ओर गहरे पानी में डूबने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई गई मौके पर मौजुद लोगो ने उसे पानी से बाहर निकालने व बचाने की कोशीश की लेकिन कुछ कर पाते उससे पेहले ही उसकी मौत हो गई घटना की जानकारी मिलते ही नगर वशियो ने शौक की लहर छाह गई बताया जाता है की आजाद प्रयोजना डेम का गेट एक दिन पेहले ही खुले थे जिससे पनाल डेम पर पानी का बहाव अधिक होने से यह घटना होने का अनुमान लगाया जा रहा है ।
Post a Comment