Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से रसीदा पीठावाला की रिपोर्ट

Hindi mahotsav

मातृभाषा ने मनाया हिन्दी महोत्सव 2020, आज हुआ समापन।


इंदौर। मातृभाषा उन्नयन संस्थान द्वारा कोरोनाकाल में पूरे सितम्बर माह में हिन्दी महोत्सव 2020 का आयोजन किया गया। प्रतिदिन देश के अलग-अलग शहरों में निर्धारित शारीरिक दूरी एवं कोरोना गाइड लाइन का अनुपालन करते हुए कार्यक्रम आयोजित किए गए। संस्थान की दिल्ली एवं इंदौर इकाई द्वारा आयोजित हिन्दी माँ के पूजन से हिन्दी महोत्सव का शुभारंभ हुआ। इसके बाद छपरा, सिवनी, उज्जैन, रायपुर, बिलासपुर, दिल्ली, ग्वालियर, तिरोड़ी, आगरा, मथुरा, वृन्दावन सहित कई शहरों में हिन्दी पूजन, प्रतिभा सम्मान, विद्या रत्न सम्मान व संगीत, काव्य गोष्ठी, कवि सम्मेलन, पुस्तक विमोचन इत्यादि कई आयोजन हुए। इसी के साथ मातृभाषा.कॉम द्वारा पूरे माह डिजिटल प्रतियोगिताएँ भी आयोजित की गईं जिसमें सैकड़ों साहित्यकारों ने हिस्सा लिया।

दिल्ली में निबंध, चित्रकला प्रतियोगिता और नाटक का मंचन आयोजित हुआ। 'स्त्रीत्व', 'धेनु ही धर्म' और 'कोरोना काल एवं साहित्यग्राम' पुस्तक का विमोचन हुआ। इसी दौरान संस्थान द्वारा सैकड़ों प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। पितृ पक्ष में हिन्दी के दिवंगत साहित्यकारों का श्राद्ध भी संस्थान द्वारा किया गया।

संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अर्पण जैन 'अविचल' ने बताया कि 'हिन्दी भाषा का प्रचार हमारा प्रथम लक्ष्य है, उसी को केंद्रित कर हिन्दी महोत्सव 2020 का आयोजन किया गया। इसमें देश के प्रत्येक राज्यों से साहित्यकारों ने सहभागिता करके इस उत्सव को महोत्सव बनाया है।'

महोत्सव का संयोजन संस्थान की राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष शिखा जैन, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सुश्री भावना शर्मा एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ.नीना जोशी ने किया। 

ज्ञात हो कि मातृभाषा उन्नयन संस्थान हिन्दी को राष्ट्रभाषा बनाने के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रहा है। इसी तारतम्य में हिन्दी भाषा का प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है।

संस्थान के राष्ट्रीय सचिव गणतंत्र ओजस्वी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य कवि मुकेश मोलवा, नितेश गुप्ता, सपन जैन 'काकड़ीवाला' आदि ने उत्साहपूर्वक सहभागिता करके महोत्सव मनाया। सितम्बर माह के अंतिम दिन हिन्दी महोत्सव का समापन हुआ।

Post a Comment

Previous Post Next Post