Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अली असगर बोहरा मो.न.8962728652

collector rohit singh

विभिन्न विभागों के पांच अधिकारियों को शौकाज नोटिस जारी।

झाबुआ | कलेक्टर श्री रोहित सिंह ने विभिन्न विभागों के पांच अधिकारियों को मुख्यमंत्री हेल्पलाईन पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का समय सीमा में संतुष्टिपूर्ण निराकरण नहीं करने पर शौकाज नोटिस जारी किए है। सहायक आयुक्त जन जाति कार्य विभाग द्वारा एल-1 पर 17, एल-2 पर 6, एल-3 पर 11, एल-4 पर 8 इस प्रकार कुल 42 शिकायतों का समय पर संतुष्टिपूर्ण निराकरण नहीं करने पर शौकाज नोटिस जारी किए हैं। इसी प्रकार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा एल-1 पर 11, एल-2 पर 6, एल-3 पर 6, एल-4 पर 9, इस प्रकार 32 शिकायतों, परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण द्वारा एल-1 पर 13, एल-2 पर 4, एल-3 पर 16, एल-4 पर 34 इस प्रकार कुल 67 शिकायतों, लीड बैंक मेनेजर द्वारा एल-1 पर 26, एल-2 पर 4, एल-3 पर 4, एल-4 पर 13 इस प्रकार कुल 47 शिकायतों, तथा ई-गवर्नेन्श मेनेजर द्वारा एल-1 पर 5, एल-2 एवं एल-4 पर 1-1 इस प्रकार कुल 67 शिकायतों का समय सीमा में संतुष्टिपूर्ण निराकरण नहीं करने पर शौकाज नोटिस जारी किए गए है। 


श्री सिंह ने इन अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे तीन दिवस में इन लंबित शिकायतों का शतप्रतिशत समाधानकारक यथा संभव संतुष्टिपूर्ण निराकरण सुनिश्चित करें। इसकी पुनरावृत्ति होने पर आगामी वेतन कटोत्री किया जाएगा।


Post a Comment

Previous Post Next Post