अग्रि भारत समाचार से शफकत हुसैन दाऊदी मो.न. 9893790186
सुचना, मदद की उम्मीद।
अलीराजपुर । यह लड़के का नाम सद्दाम शाह उर्फ़ पप्पू मेकेनिक है। शहर अलीराजपुर मोहल्ला प्रताप गंज मार्ग यह लड़का दिनांक 13.10.2020 को सुबह 9 बजे घर से गैरेज का बोल का निकला था
लेकिन यह लड़का न तो गैरेज पर है और ना ही किसी और जगह पर मिलने की सुचना है. आप सब से विनती है की इस लड़के के बारे मे आपको कही भी सुचना मिले तो कृपया निचे दिए नंबर पर संपर्क करें. एवं यह पोस्ट सभी ग्रुप मे फारवर्ड करें आपके एक पोस्ट फारवर्ड करने से इस लड़के का पता चल सकता है.इसके घर वाले बहोत परेशान है और इसके दो छोटे छोटे बच्चे है. इस लड़के की गुमशुदगी की सुचना अलीराजपुर पुलिस थाने पर भी कर दी गयी है आप सब से सहयोग की उम्मीद है 🙏।
संपर्क :- 7746009266, 9575165786, 9893029796
Post a Comment